ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक - जहानाबाद में गिरा ठनका

बिहार के रोहतास और जहानाबाद के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. सूचना के बाद जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटा है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

बिहार में वज्रपात
बिहार में वज्रपात
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:20 PM IST

रोहतासः बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट के बीच रोहतास और जहानाबाद जिले के अलग-अलग-हिस्सों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में जहां तीन लोगों की आकाशीय बिजली के कहर के कारण जान चली गई, वहीं जहानाबाद में भी दो लोग इसकी चपेट में आ गए. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

इसे भी पढे़ं- रोहतास में गिरी मौत की बिजली, भैंस चरा रहे व्यक्ति सहित 3 की मौत

रोहतास से शिवसागर प्रखंड के विभिन्न गांवों में ठनका गिरने के कारण लोगों की मौतें हुई हैं. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सिंघमपूरा में 55 वर्षीय सुरेश सिंह की ठनका गिरने से मौत हो गई. इधर आलमपुर में मवेशी चरा रहे 14 साल के बिट्टू की वज्रपात के कारण जान चली गई. तीसरी घटना भी शिवसागर के ही सिकंदरपुर गांव में हुई, जहां 18 साल की संगीता कुमारी की धान रोपने के क्रम में ठनका गिरने के कारण मौत हो गई.

इस दौरान धान रोप रहीं तीन अन्य महिलाएं भी बुरी तरह से झुलस गई हैं. इन तीनों घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है. लालपरी देवी और पिंकी कुमारी की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है, वहीं नगलातो देवी की स्थिति चिंताजनक है. इधर जिला प्रशासन मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटा है.

इसे भी पढे़ें- सावधान रहें! भोजपुर में ठनका गिरने से 2 किशोरों की मौत

इधर जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के लखावर गांव निवासी दीपक कुमार और खिरौटी गांव निवासी केदार कुमार की वज्रपात के कारण मौत हो गई. बताया जाता है कि ये दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी इनपर ठनका गिर गया. शरीर पर ठनका गिरने के कारण वह झुलसकर गिर गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि शनिवार को भी वज्रपात के कारण रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र में 2 बच्चों की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य झुलस गए थे. बीते 24 घंटे के दौरान जिले में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

रोहतासः बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट के बीच रोहतास और जहानाबाद जिले के अलग-अलग-हिस्सों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में जहां तीन लोगों की आकाशीय बिजली के कहर के कारण जान चली गई, वहीं जहानाबाद में भी दो लोग इसकी चपेट में आ गए. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

इसे भी पढे़ं- रोहतास में गिरी मौत की बिजली, भैंस चरा रहे व्यक्ति सहित 3 की मौत

रोहतास से शिवसागर प्रखंड के विभिन्न गांवों में ठनका गिरने के कारण लोगों की मौतें हुई हैं. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सिंघमपूरा में 55 वर्षीय सुरेश सिंह की ठनका गिरने से मौत हो गई. इधर आलमपुर में मवेशी चरा रहे 14 साल के बिट्टू की वज्रपात के कारण जान चली गई. तीसरी घटना भी शिवसागर के ही सिकंदरपुर गांव में हुई, जहां 18 साल की संगीता कुमारी की धान रोपने के क्रम में ठनका गिरने के कारण मौत हो गई.

इस दौरान धान रोप रहीं तीन अन्य महिलाएं भी बुरी तरह से झुलस गई हैं. इन तीनों घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है. लालपरी देवी और पिंकी कुमारी की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है, वहीं नगलातो देवी की स्थिति चिंताजनक है. इधर जिला प्रशासन मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटा है.

इसे भी पढे़ें- सावधान रहें! भोजपुर में ठनका गिरने से 2 किशोरों की मौत

इधर जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के लखावर गांव निवासी दीपक कुमार और खिरौटी गांव निवासी केदार कुमार की वज्रपात के कारण मौत हो गई. बताया जाता है कि ये दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी इनपर ठनका गिर गया. शरीर पर ठनका गिरने के कारण वह झुलसकर गिर गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि शनिवार को भी वज्रपात के कारण रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र में 2 बच्चों की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य झुलस गए थे. बीते 24 घंटे के दौरान जिले में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.