जहानाबाद: जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. यहां दो प्रखंडों के कुल 30 पंचायतों के लिए मतदान किया गया. चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा की गई थी. बड़ी मात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने मतदान किया.
चुनाव का पहला चरण समाप्त
जिले में पैक्स चुनाव का पहला चरण सोमवार दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. सुबह से ही मतदाता घरों से निकलकर पूरे उत्साह के साथ कतार में लगे रहे. वहीं, जिला प्रशासन भी भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी रही. हर बूथ पर काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी. साथ ही जिले के डीएम और एसपी लगातार दौरा करके सभी बूथों का मुआयना कर रहे थे.
भारी तादाद में मतदाताओं ने लिया हिस्सा
मतदाताओं ने कहा कि ऐसे अध्यक्ष को वोट देंगे जो उन्हें पैक्स के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाए. बूथ पर मौजूद युवा मतदाता का कहना है कि किसानों के लिए जो उम्मीदवार अच्छा काम करेगा, उसी को वोट देना सही है. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुई है. कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारी तादाद में मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया.