ETV Bharat / state

जहानाबाद में पटाखों की चिंगारी से दवा गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - जहानाबाद में पटाखों की चिंगारी से दवा गोदाम

जहानाबाद में दवा गोदाम में आग (fire in drug warehouse) लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग पटाखों की चिंगारी से लगी थी. जिसे अग्निशामक की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुझाया.

जहानाबाद में दवा गोदाम में लगी आग
जहानाबाद में दवा गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 4:54 PM IST

जहानाबाद: जहानाबाद में पटाखों की चिंगारी से दवा गोदाम में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई हैं. घटना जहानाबाद शहर के बड़ी संगत नगर मोहल्ले की बताई जा रही है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई हैं. हालांकि अग्निशामक विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बाइक की टंकी ब्लास्ट: दर्जनों लोग झुलसे, कई की हालत नाजुक

पटाखे की चिंगारी से घटी घटना: बताया जा रहा है कि शहर के बड़ी संगत नगर मोहल्ले में बच्चों के द्वारा पटाखा फोड़ा जा रहा था. जिसकी चिंगारी से अचानक गोदाम में आग लग (fire in jehanabad) गई. आग लगते ही मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना गोदाम मालिक को दी गई. घटना शहर स्थित गुडविल दवा की दुकान के गोदाम में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि गोदाम में लाखों के सामान रखते हुए थे, जो जलकर नष्ट हो गया.

मौके पर पहुंची अग्निशामक टीम: घटनास्थल पर पहुंचकर गोदाम मालिक ने घटना की सूचना अग्निशामक विगाग को दी. जिसके बाद अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहीं. बताया जा रहा है कि जिस तरह से पटाखा फोड़ने के कारण चिंगारी से आग लगी थीं. इससे बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थीं. लेकिन मोहल्ले वासी की सतर्कता के कारण बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

"मुझे सूचना मिली थी गोदाम में आग लगी है. इसी सूचना के आधार पर आकर देखा तो देखा कि गोदाम से धुआं निकल रहा है. इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दिया गया मौके पर अग्निशामक विभाग की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया है".- महेश ठाकुर, राजद जिला अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में लगी आग, आधे घंटे तक मची रही अफरातफरी

जहानाबाद: जहानाबाद में पटाखों की चिंगारी से दवा गोदाम में आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई हैं. घटना जहानाबाद शहर के बड़ी संगत नगर मोहल्ले की बताई जा रही है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई हैं. हालांकि अग्निशामक विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बाइक की टंकी ब्लास्ट: दर्जनों लोग झुलसे, कई की हालत नाजुक

पटाखे की चिंगारी से घटी घटना: बताया जा रहा है कि शहर के बड़ी संगत नगर मोहल्ले में बच्चों के द्वारा पटाखा फोड़ा जा रहा था. जिसकी चिंगारी से अचानक गोदाम में आग लग (fire in jehanabad) गई. आग लगते ही मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना गोदाम मालिक को दी गई. घटना शहर स्थित गुडविल दवा की दुकान के गोदाम में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि गोदाम में लाखों के सामान रखते हुए थे, जो जलकर नष्ट हो गया.

मौके पर पहुंची अग्निशामक टीम: घटनास्थल पर पहुंचकर गोदाम मालिक ने घटना की सूचना अग्निशामक विगाग को दी. जिसके बाद अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहीं. बताया जा रहा है कि जिस तरह से पटाखा फोड़ने के कारण चिंगारी से आग लगी थीं. इससे बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थीं. लेकिन मोहल्ले वासी की सतर्कता के कारण बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

"मुझे सूचना मिली थी गोदाम में आग लगी है. इसी सूचना के आधार पर आकर देखा तो देखा कि गोदाम से धुआं निकल रहा है. इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दिया गया मौके पर अग्निशामक विभाग की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया है".- महेश ठाकुर, राजद जिला अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में लगी आग, आधे घंटे तक मची रही अफरातफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.