जहानाबाद: जिले के एरकी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक रेडिमेड कपड़ा बनाने वाली दुकान में आग लग गई. जिसमें लगभग 8 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं, दुकानदार ने परिवार का भरण पोषण करने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
इस आग लगने की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वो रविवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. वहीं, करीब 12 बजे रात में उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसके दुकान में आग लग गई है. जब तक वह दौड़कर दुकान के पास पहुंचता, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया था. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन आग बुझते-बुझते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.
सरकारी सहायता देने की मांग
दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में रेडीमेड कपड़ा तैयार किया जाता था. लॉकडाउन के कारण कई महीनों से दुकान बंद था. लेकिन इधर उसने अनलॉक 1.0 में छूट के बाद काम शुरू किया था. साथ ही उसने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि मैं फिर से दुकान चला सकूं. अगर मुझे सरकारी सहायता नहीं प्रदान किया गया तो मैं और मेरा परिवार भूखे मरने के लिए विवश हो जाएंगे.