जहानाबाद: शादी के खुशनुमा माहौल में तब खलल पड़ गई जब दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में ही उलझ पड़े. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. दरअसल जयमाला के दौरान स्टेज पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था. नगर थाना क्षेत्र के टेनी विगहा में जयमाला के दौरान जमकर मारपीट हुई. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि शादी में परोसे जा रहे खाने को बाराती पक्ष ने खराब कहा था जिसके बाद वधू पक्ष के लोग भड़क गए.
जयमाला के दौरान भिड़े वर और वधू पक्ष के लोग: मारपीट की घटना में 4 लोग घायल हुए हैं और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. भगवान गंज थाना क्षेत्र के हारना चक गांव से टेनी विगहा गांव में बारात आयी थी. शादी विवाह का कार्यक्रम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था. जैसे ही जयमाला की शुरुआत हुई, गांव के कुछ लोग स्टेज पर जबरन बैठने की कोशिश करने लगे. इसी बात को लेकर बाराती और शराती में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी ईंट चलने लगे.
बारातियों ने भागकर बचाई जान: दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. चार वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें दूल्हे की गाड़ी भी शामिल है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद सभी बारातियों ने भागकर अपनी जान बचाई क्योंकि टेंट को भी लोगों ने गिरा दिया. प्रकाश कुमार ने बताया कि जिस तरह से हम लोगों पर हमला किया गया है. अगर हम लोग नहीं भागते तो जान भी जा सकती थी.
"बाराती में आए थे. नाश्ता पानी किए, उसी बीच खाना चल रहा था. किसी ने कह दिया कि खाना अच्छा नहीं है. उसके बाद जमकर मारपीट हुई है. हमें तो मौके से भागना पड़ा."- प्रकाश कुमार