रांची/जहानाबाद : राजधानी रांची में फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंकों में खाता खोलकर चूना लगाने वाले एक गिरोह (Fake Idenitity card maker gang) का खुलासा किया गया है. आम लोगों के डेटा चुराकर फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाने का धंधा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई बैंकों के पासबुक, दर्जन भर आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें: जहानाबाद के होटल में सेक्स रैकेट : आपत्तिजनक हालत में मिले 21 लड़के-लड़कियां
क्या है पूरा मामला: अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पर्स या फिर आपके लॉकर में रखा हुआ आपका आधार और पैन कार्ड सुरक्षित है तो आप गलत सोच रहे हैं. आपके आधार और पैन कार्ड का डेटा चोरी कर आपके ही नाम पर बैंक खाते खोल कर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. रांची पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है जो आम लोगों के आधार और पैन का डेटा चोरी कर फर्जी आधार और पैन बनाने का गोरखधंधा कर रहे थे.
कैसे गिरफ्त में आए जालसाज: रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर स्थित एयरटेल कंपनी से लालपुर पुलिस को सूचना दी गई कि उनके स्टोर पर दो लोग आए हुए हैं और फर्जी आधार कार्ड देकर सिम लेने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम ने तुरंत एयरटेल स्टोर पहुंचकर नितिन और आदर्श को धर दबोचा.
फर्जी आधार कार्ड देकर लिया कमरा: पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग लालपुर इलाके में एक लॉज में कमरा लेकर पिछले दो महीनों से रांची में रह रहे थे. लॉज में ठहरने के लिए भी दोनों ने फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया था. लॉज में रहकर ही वे लोगों का डेटा चुरा कर आधार और पैन कार्ड तैयार किया करते थे. आधार और पैन कार्ड में नाम और पता बिल्कुल ऑरिजिनल रहता था बस तस्वीर बदल दी जाती थी.
बिहार के रहने वाले हैं पकड़े गए अपराधी: इस मामले में रांची की लालपुर पुलिस ने बिहार के जहानाबाद के रहने वाले नितिन मौर्य और आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से विभिन्न नामों पर बनाए गए 11 आधार कार्ड, पैन कार्ड, छह मोबाइल, लैपटॉप, कई सिम कार्ड और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंकों के पासबुक बरामद किए गए हैं.
पटना से जुड़े हैं तार: पूछताछ में दोनों जालसाजों ने पुलिस को यह बताया है कि वे लोग सैकड़ों की संख्या में फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बना चुके हैं. फर्जी कागजातों को वह पटना में भी सप्लाई करते हैं. वहां एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो बैंक में खाता खुलवा कर लोन लेने का काम करता है. इस गिरोह के द्वारा लोगों को पेट्रोल पंप दिलवाने का भी झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है. जल्द ही लालपुर पुलिस की एक टीम बिहार जाकर भी मामले की तफ्तीश करेगी.