जहानाबाद: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा के परिजनों से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से घोषित 25 लाख रुपए का चेक परिजन को सौंपा. साथ ही उन्होंने शहीद के गांव अईरा मध्य विद्यालय का नाम शहीद लवकुश शर्मा मध्य विद्यालय के नाम से नामकरण किया.
शहीद के परिजन को मंत्री ने सौंपा चेक
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अंतिम संस्कार के दिन स्वयं मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीद के परिजनों को 36 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, जिनमें से 11लाख रुपए तत्काल उनके परिजनों को दे दिए गए थे. शेष 25 लाख रुपए का चेक के अलावा शहीद के नाम से स्कूल और स्कूल में दो अतिरिक्त कमरे का निर्माण भी शिक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि स्कूल के कमरे का निर्माण जल्दी करा लिया जाएगा. जबकि आईरा गांव का मध्य विद्यालय अब शहीद लव कुश शर्मा के नाम से जाना जाएगा. वहीं, शिक्षा मंत्री के साथ जिलाधिकारी नवीन कुमार सहित कई नेता भी मौजूद रहे.
बता दें कि रविवार को कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये थे, जिनमें दो बिहार के थे. इनमें से एक जवान लवकुश थे, जो जहानाबाद के निवासी थे, जबकि दूसरे जवान चालक खुर्शीद खान थे, जो रोहतास जिले रहने वाले थे.