जहानाबाद: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है. सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं घोसी हाई स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.
डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर वहां रह रहे लोगों का हाल-चाल जाना. वहां रह रहे लोगों ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बाद में डीएम ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी लोगों को खाना, नाश्ता और रहने की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों को लगाई फटकार
घोसी हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने व्यवस्था को लेकर डीएम से शिकायत की. इन शिकायत को ध्यान में रखते हुए डीएम ने घोसी के अंचलाधिकारी को फटकार लगाई. डीएम ने दो दिनों के अंदर सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हम जिले में किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शिकायत नहीं सुनना चाहते हैं. प्रवासी मजदूरों को हर संभव सहायता मिलनी चाहिए.
अंचलाधिकारी को दी सख्त हिदायत
डीएम ने कहा कि, सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अंचलाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था को लेकर दोबारा शिकायत नहीं आनी चाहिए वरना आप के खिलाफ रिपोर्ट की जाएगी.