जहानाबाद: डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ओपीडी से एक डॉक्टर संजय कुमार अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने सिविल सर्जन से उस डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक से मरीजों के ट्रीटमेंट की चार्ट की मांग की. जो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नहीं दिखाया गया.
ये भी पढ़ें- मंत्री ने कहा- अवैध खनन पर लगाऊंगा रोक, विपक्ष का तंज- जाति देख काम करते हैं सीएम
कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अभी से मरीजों का ट्रीटमेंट चार्ट बनाया जाए. अगले निरीक्षण में अगर ट्रीटमेंट चार्ट नहीं मिला तो, कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि वार्ड में 4 चिकित्सक कार्यरत थे. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि इसमें से दो चिकित्सक को आइसोलेशन में प्रतिनियुक्त किया जाए. बाकी दो चिकित्सक ओपीडी में कार्य करेंगे.
मेडिकल स्टोर किया गया सील
निरीक्षण के दौरान मरीजों के परिजनों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की है कि अस्पताल के बगल में एक मेडिकल स्टोर द्वारा 400 की दवा 2800 में उपलब्ध कराई जा रही है. परिजनों ने कहा कि यह दवा इस मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य स्टोर में नहीं मिल रही है. इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उस मेडिकल स्टोर को तुरंत सील करवाया और अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस मेडिकल स्टोर पर कानूनी कार्रवाई की जाए.