जहानाबादः जिला अधिकारी नवीन कुमार ने विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें संंबंधित विभाग के मातहत अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत वृक्षारोपण कार्य, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल का जल, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्य योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, बाल श्रम योजना, मनरेगा योजना और अल्पसंख्यक कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 9 अगस्त 2020 को पृथ्वी दिवस तक जिले में 2 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है.
बड़ी संख्या में वृक्षारोपण की योजना
डीएम ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत 1,14,600 वृक्ष लगाये जायेंगें, जल संरचना के किनारे 34,500 और ग्रामीण सड़कों के किनारे 28,500 वृ़क्ष लगाये जायेंगें. उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण मिशन की सफलता के लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जिला स्तरीय कमेटी के डीएम की अध्यक्षता में उपविकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन , पथ निर्माण, सिंचाई विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों के अभिकारियों को शामिल किया गया है.
वहीं, प्रखंड स्तरीय कमेटी में प्रखंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वनपाल, प्रखंड चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड कृषि अधिकारी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी, संबंधित तकनीकी विभाग के अभियंता और जेई मनरेगा को शामिल किया गया है.