जहानाबाद: : बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में एक प्रसुता महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Buxar News: नर्सिंग होम में महिला की मौत, परिजनों का आरोप-'शव देने के लिए अस्पताल प्रबंधक ने मांगे 14 हजार'
क्या है पूरा मामला: परिजनों ने बताया कि महिला को प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला लेकिन इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, तभी इस बात की सूचना डॉक्टर को दी गई. डॉक्टर ने एक नर्स को भेज कर इंजेक्शन लगाने की बात कही. जैसे ही मरीज को इंजेक्शन लगा उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और खूब हंगामा किया. देखा जाए तो लगातार बिहार के सदर अस्पतालों से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का मामला उजागर हो रहा है. लगातार ऐसी घटना से स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा.
"मरीज का ऑपरेशन सही तरीके से किया गया, बच्चे को भी सुरक्षित बचा लिया गया था लेकिन मरीज की मौत कैसे हुई यह समझ में नहीं आ रहा है. डॉक्टर से इस बारे में बात की गई है, मरीज के परिजनों का आरोप बिल्कुल निराधार है, डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान नहीं गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है."- डीडी चौधरी, अस्पताल अधीक्षक