ETV Bharat / state

Crime in Jehanabad: भूमि विवाद में युवक की हत्या, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम - जहानाबाद

जहानाबाद के एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन के विवाद में यह हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

raw
raw
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:58 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव में भूमि विवाद में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम युवक चंदन कुमार (20) बताया जाता है. अपराधियों ने तेज हथियार से युवक की हत्या की है. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग पर एनएच-110 को धमापुर मोड़ के समीप जाम कर दिया. घोसी पुलिस ने पहुंचकर जाम हटाने के लिए लोगों को समझाया बुझाया. पुलिस ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी

बताया जाता है कि मृतक चंदन कुमार नालंदा के जिले के हिलसा में रहकर पढ़ाई करता था. रविवार की शाम से वह लापता था. उसके परिजन से बात नहीं हो रही थी. परिजन उसकी खोज में जुटे थे. इसी बीच चंदन कुमार का शव पटना के सिपारा पुल के काली मंदिर के समीप पड़ा मिला. पटना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया. परिजन पटना पहुंचे तथा लेकर अपने गांव लौट आये.

सूत्रों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों से कई महीनों से 2 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के कारण पूर्व में मृतक के दादा जेल भी गये थे. परिजनों का आरोप है कि जमीन के विवाद के कारण ही चंदन कुमार की हत्या की गई है. ग्रामीणों कहना है कि शनिवार को भी जमीन से मिट्टी लेने के लिए विवाद हुआ था. मृतक के दादा बाढन यादव एवं लक्ष्मण यादव से कई महीने पुर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

परिजनों को संदेह है कि जमीन विवाद के कारण चंदन की हत्या की गई है. दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि पटना में कुछ महीने पहले चंदन कुमार और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इधर, पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चंदन की हत्या क्यों हुई.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव में भूमि विवाद में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम युवक चंदन कुमार (20) बताया जाता है. अपराधियों ने तेज हथियार से युवक की हत्या की है. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग पर एनएच-110 को धमापुर मोड़ के समीप जाम कर दिया. घोसी पुलिस ने पहुंचकर जाम हटाने के लिए लोगों को समझाया बुझाया. पुलिस ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी

बताया जाता है कि मृतक चंदन कुमार नालंदा के जिले के हिलसा में रहकर पढ़ाई करता था. रविवार की शाम से वह लापता था. उसके परिजन से बात नहीं हो रही थी. परिजन उसकी खोज में जुटे थे. इसी बीच चंदन कुमार का शव पटना के सिपारा पुल के काली मंदिर के समीप पड़ा मिला. पटना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया. परिजन पटना पहुंचे तथा लेकर अपने गांव लौट आये.

सूत्रों के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों से कई महीनों से 2 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के कारण पूर्व में मृतक के दादा जेल भी गये थे. परिजनों का आरोप है कि जमीन के विवाद के कारण ही चंदन कुमार की हत्या की गई है. ग्रामीणों कहना है कि शनिवार को भी जमीन से मिट्टी लेने के लिए विवाद हुआ था. मृतक के दादा बाढन यादव एवं लक्ष्मण यादव से कई महीने पुर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

परिजनों को संदेह है कि जमीन विवाद के कारण चंदन की हत्या की गई है. दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि पटना में कुछ महीने पहले चंदन कुमार और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इधर, पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चंदन की हत्या क्यों हुई.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.