जहानाबाद: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उनके मन के कानून का खौफ समाप्त होता जा रहा है. ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के मलिकचक गांव में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम बाडन साव (उम्र 50 वर्ष) बताया गया है.
धारदार हथियार से हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, बाडन साव गांव के एक डीलर के यहां काफी दिनों से रह रहा था. वह शुक्रवार रात दलान में सोया हुआ था, तभी कुछ अपराधी आए और उसे पकड़ कर गांव के बधार में ले गए. जहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. सुबह जब परिजनों ने देखा कि बाडन साव अपने बिस्तर पर नहीं है, तो सभी खोजबीन करने में लग गए. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला.
स्थानीय थाने को दी सूचना: बाद में गांव के लोगों ने बधार में शव मिलने की सूचना परिजन को मिली. उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. इधर, जैसे ही गांव वालों को हत्या की खबर लगी गांव में सनसनी फैल गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग: वहीं, ग्रामीण घटना को लेकर विरोध जाता रहे है. साथ ही प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
"परस बीघा थाना अध्यक्ष अक्षय सिंह ने बताया कि "धारदार हथियार से हत्या किया गया है. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. उनके परिवार जनों का कहना है कि हम लोगों को किसी से भी विवाद नहीं चल रहा था." - अक्षय सिंह, परस बीघा थाना अध्यक्ष, जहानाबाद
इसे भी पढ़े- Crime News: घर में से रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या