ETV Bharat / state

Attack On Jehanabad Police: शराब कारोबारी राजकुमारी देवी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, दो जख्मी

बिहार में शराब और बालू माफियाओं का आतंक जारी है. अप्रैल में जब बालू माफियाओं ने खनन महिला अधिकारी को जमीन पर घसीटकर पीटा था तो इसको लेकर पूरे प्रदेश में बहस छिड़ गई थी. बावजूद इसके इससे जुड़े कारोबारियों को कानून का डर नहीं है. मामला जहानाबाद का है. छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने ईंट- पत्थर से हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Attack On Jehanabad Police
Attack On Jehanabad Police
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 1:28 PM IST

जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया मुसहरी में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने दल-बल के साथ पहुंची थी. तभी शराब कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक स्थानीय महिला घायल हुई है.

पढ़ें- Bihar Crime: बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी को घसीटकर पीटा, पटना पुलिस सिर पर पांव रखकर भागी, VIDEO वायरल

जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला: घायल गुड़िया कुमारी समेत दोनों पुलिसकर्मी का इलाज रेसलर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबारी धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सूचना के बाद पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची थी.

शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए चले ईंट-पत्थर: सूचना पर पुलिस पलया मुसहरी गांव रेड के लिए पहुंची. शराब कारोबारी पुलिस को देखते ही भड़क गए और ईंट पत्थर चलाने लगे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक महिला राजकुमारी देवी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

"राजकुमारी देवी को एक महीना पूर्व भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन यह शराब कारोबारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी करने गई, तभी उन लोगों ने हमला कर दिया."- उत्पाद अधीक्षक

दो पुलिसकर्मी घायल: वहीं घायल पुलिसकर्मी ने कहा कि गांव छापेमारी करने गए थे तभी लोगों ने हमला कर दिया. महिला को छुड़ाने को लेकर एनएच 83 को कुछ लोगों ने जाम कर दिया. लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा.

उन लोगों द्वारा मांग किया जा रहा था कि गिरफ्तार महिला को छोड़ दिया जाए. उसके बाद हमपर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं.- घायल पुलिसकर्मी

"कुछ महिलाओं द्वारा गिरफ्तार महिला राजकुमारी को छुड़ाने को लेकर सड़क जाम किया गया था. आधे घंटे में सड़क जाम को हटा दिया गया है. सुचारू रूप से वाहन का संचालन शुरू कर दिया गया है."- रवि भूषण, थाना अध्यक्ष, मखदुमपुर

जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया मुसहरी में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने दल-बल के साथ पहुंची थी. तभी शराब कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक स्थानीय महिला घायल हुई है.

पढ़ें- Bihar Crime: बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी को घसीटकर पीटा, पटना पुलिस सिर पर पांव रखकर भागी, VIDEO वायरल

जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला: घायल गुड़िया कुमारी समेत दोनों पुलिसकर्मी का इलाज रेसलर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबारी धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सूचना के बाद पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची थी.

शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए चले ईंट-पत्थर: सूचना पर पुलिस पलया मुसहरी गांव रेड के लिए पहुंची. शराब कारोबारी पुलिस को देखते ही भड़क गए और ईंट पत्थर चलाने लगे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक महिला राजकुमारी देवी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

"राजकुमारी देवी को एक महीना पूर्व भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन यह शराब कारोबारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी करने गई, तभी उन लोगों ने हमला कर दिया."- उत्पाद अधीक्षक

दो पुलिसकर्मी घायल: वहीं घायल पुलिसकर्मी ने कहा कि गांव छापेमारी करने गए थे तभी लोगों ने हमला कर दिया. महिला को छुड़ाने को लेकर एनएच 83 को कुछ लोगों ने जाम कर दिया. लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा.

उन लोगों द्वारा मांग किया जा रहा था कि गिरफ्तार महिला को छोड़ दिया जाए. उसके बाद हमपर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं.- घायल पुलिसकर्मी

"कुछ महिलाओं द्वारा गिरफ्तार महिला राजकुमारी को छुड़ाने को लेकर सड़क जाम किया गया था. आधे घंटे में सड़क जाम को हटा दिया गया है. सुचारू रूप से वाहन का संचालन शुरू कर दिया गया है."- रवि भूषण, थाना अध्यक्ष, मखदुमपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.