जहानाबाद: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए मतगणना जारी है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ईवीएम से चुनाव होने के चलते तेजी से परिणाम आ रहे हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के एसएस कॉलेज में मतगणना का कार्य हो रहा है, इसमें अभी तक दो जिला पार्षद एवं 10 मुखिया का परिणाम आ चुका है.
इसे भी पढ़ें : बिहार पंचायत चुनावः कुदरा प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का हो गया फैसला
मतगणना में जिला पार्षद भाग- 1 से अजीत मिस्त्री विजय हुए हैं. जिला पार्षद भाग 2 से सुधीर चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए हैं. खालिसपुर पंचायत से मीनता देवी, उत्तर सेरतु से सरोजा देवी, सैदावाद पंचायत से अरविंद ठाकुर, बरामा से सिंहराज कुमार, अमथुआ पंचायत से सुडु अहमद, पिंजरा से रामानंद यादव, डेढसैया लालू यादव, बड़ौना से मोहिराम, मानियवा से महेश चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए हैं.
शेष पंचायतों की मतगणना की प्रक्रिया अभी जारी है. जैसे-जैसे प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं, उन्हें निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का भीड़ लगा हुआ है. समर्थक जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाये जा रहे हैं. इस बार चुनाव में कई दिग्गज जो लगातार कई वर्षों से मुखिया पद पर जीतते आ रहे थे इनको हार का सामना करना पड़ रहा है.
आमथुआ पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी को हार का सामना करना पड़ा, जो वो लगातार 15 वर्षों से इस पंचायत के मुखिया के पद पर का काबिज थी. जिला परिषद के उपाध्यक्ष राम बाबू को भी इस पंचायत चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है इसीलिए लगभग पुरानी प्रत्याशी हारते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं