ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा पंडालों में बनाया गया कोरोना टीकाकरण केंद्र, श्रद्धालु दर्शन के साथ-साथ ले सकेंगे वैक्सीन

जहानाबाद में इस बार दुर्गा पूजा पंडालों में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है. जहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को टीका लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में पूजा पंडालों में कोरोना वैक्सीनेशन
जहानाबाद में पूजा पंडालों में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:38 AM IST

जहानाबाद: बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन के लिए विभिन्न पंडालों में पहुंचने लगे. पूजा समिति की ओर से विभिन्न पंडालों को कई रंगों की रोशनी से सजाया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडालों में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से विशेष वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) भी चलाया जा रहा है. जहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जिस स्थान पर सती हुईं थी माता सती.. उस धाम की अनोखी है मान्यता.. शक्तिपीठों का उद्गम स्थल है ये मंदिर

पूजा पंडालों और आसपास की जगहों को रोशनी से इस तरह से सजाया गया है कि सड़कों पर दीपावली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. सभी पंडालों में कोरोना टीका केंद्र बनाया गया है. जहां पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं. बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते दशहरा नहीं मनाया गया था. इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालने करते हुए पूजा समितियों की ओर से दुर्गा पूजा किया जा रहा है.

विभिन्न पंडालों में पंडित जी द्वारा मां दुर्गा के मंत्रों का जाप किया जा रहा है. बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंच रहे हैं. इस बार मां दुर्गा डोली पर सवार होकर आई है और डोली पर सवार होकर ही जाएंगी. आचार्य और पंडितों का कहना है कि इस साल राज्य और देश के लिए अच्छा दिन रहेगा. मां दुर्गा की कृपा से सभी महामारी और कष्ट दूर होंगे. भक्त तन मन धन से मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं.

पूजा पंडालों में दर्शन करने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना टीका की जानकारी ली जा रही है. इस दौरान जिन श्रद्धालुओं ने अब तक टीका नहीं लगवाया है. उन्हें पंडाल में बने वैक्सीनेशन कैंप में कोरोना का टीका दिया जा रहा है. भक्त मां के दर्शन कर राज्य और देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नवरात्रि के मौके पर मां वनदेवी महाधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, यहां सभी मुरादें होती हैं पूरी

जहानाबाद: बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन के लिए विभिन्न पंडालों में पहुंचने लगे. पूजा समिति की ओर से विभिन्न पंडालों को कई रंगों की रोशनी से सजाया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडालों में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से विशेष वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) भी चलाया जा रहा है. जहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जिस स्थान पर सती हुईं थी माता सती.. उस धाम की अनोखी है मान्यता.. शक्तिपीठों का उद्गम स्थल है ये मंदिर

पूजा पंडालों और आसपास की जगहों को रोशनी से इस तरह से सजाया गया है कि सड़कों पर दीपावली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. सभी पंडालों में कोरोना टीका केंद्र बनाया गया है. जहां पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं. बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते दशहरा नहीं मनाया गया था. इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालने करते हुए पूजा समितियों की ओर से दुर्गा पूजा किया जा रहा है.

विभिन्न पंडालों में पंडित जी द्वारा मां दुर्गा के मंत्रों का जाप किया जा रहा है. बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंच रहे हैं. इस बार मां दुर्गा डोली पर सवार होकर आई है और डोली पर सवार होकर ही जाएंगी. आचार्य और पंडितों का कहना है कि इस साल राज्य और देश के लिए अच्छा दिन रहेगा. मां दुर्गा की कृपा से सभी महामारी और कष्ट दूर होंगे. भक्त तन मन धन से मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं.

पूजा पंडालों में दर्शन करने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना टीका की जानकारी ली जा रही है. इस दौरान जिन श्रद्धालुओं ने अब तक टीका नहीं लगवाया है. उन्हें पंडाल में बने वैक्सीनेशन कैंप में कोरोना का टीका दिया जा रहा है. भक्त मां के दर्शन कर राज्य और देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नवरात्रि के मौके पर मां वनदेवी महाधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, यहां सभी मुरादें होती हैं पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.