जहानाबादः जिले के घोसी प्रखंड अंतर्गत गोरखपुर पंचायत के महाबलीपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 28 वर्षीय मरीज कुछ दिन पहले बाहर से आया था. जिसे गांव के क्वॉरेंटीन सेंटर में रखा गया था.
लोगों में हड़कंप
कोरोना संदिग्ध लगने पर उसका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
पुलिस ने गांव को किया सील
प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है. सभी को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. गाांव के 3 किमी के दायरे को सैनिटाइज किया जा रहा है.
बिहार में कुल 277 मामले
बता दें कि बिहार में अभी तक कुल 277 मामले सामने आए हैं. जिसमें से इलाज के बाद 56 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.