जहानाबाद: जिले के बैकुंठ नगर में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार समस्या को दूर करने के लिए भी कहा है. लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर लोग खुद से श्रमदान कर सड़क का निर्माण कर रहे हैं.
बता दें कि बैकुंठ नगर में आने जाने के लिए एकमात्र एकमात्र कच्ची सड़क है. जो कि बरसात के दिनों में काफी खराब हो जाती है. लोगों का कहना है कि उन लोगों ने कई सालों तक जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
'हमारे मोहल्ले के नाम पर अपनाया जाता है उदासीन रवैया'
इसके अलावा बैकुंठ नगर निवासी राज किशोर शर्मा ने बताया कि सरकार विकास के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करती है. लेकिन जिला प्रशासन हमारे मोहल्ले के नाम पर उदासीन रवैया अपनाता है. इसी कारण से हम मोहल्लावासियों को काफी परेशानी होती है.