ETV Bharat / state

जहानाबादः फूलों की बिक्री नहीं होने से किसान परेशान, लॉक डाउन की वजह से भुखमरी की स्थिति - condition of farmers is pathetic in jehanabad

किसान आजाद कुमार बताते हैं कि हम लोग कई परिवार कल्पा गांव में है. जो फूल की खेती से अपना परिवार का गुजारा करते हैं. पर लॉक डाउन की वजह से हमारी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है और भुखमरी की कगार पर हम लोग आ चुके हैं. हम लोगों का फूल खेतों में ही सूख जा रहा है. जिससे काफी परेशानियां हो रही है.

jehanajehanabad
jehanajehanabad
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:39 AM IST

जहानाबादः शादियों की शोभा बढ़ाने और मंदिर मजारों पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण फूल उत्पादक परेशान हो रहे हैं. खरीदार नहीं मिलने और मंडी बंद होने से खेतों में फूल सूख रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से जिले के कल्पा गांव में फूलों की खेती करने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में फूलों की फसल लहलहा रही है. वहीं इन फूलों को उपजाने वाले किसानों के चेहरे मुरझा रहे हैं.

jehanabad
गेंदे का फूल

फूलों के खरीदार नहीं मिलने से किसान परेशान
जिले के कल्पा गांव में कई एकड़ में फूल की खेती की जाती है. यहां पर काफी संख्या में किसान फूल की खेती पर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं. पर जब से कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. तब से इन्हें काफी परेशानियां हो रही है.

jehanabad
फूल तोड़ते किसान

खेतों में सूख रहे फूल
वहीं, किसान सत्येंद्र मालाकार ने बताया कि इस बार फूलों की खेती के लिए अनुकूल मौसम होने की वजह से खेतों में भी खूब फूल उगे हैं. परंतु कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होने वाले लॉक डाउन की वजह से सारे कार्यक्रम और शादी-ब्याह पर रोक लग गए. जिस कारण उनके फूल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के के बजाय खेतों में सूख रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों की स्थिती दयनीय
वहीं किसान आजाद कुमार बताते हैं कि हम लोग कई परिवार कल्पा गांव में है. जो फूल की खेती से अपना परिवार का गुजारा करते हैं. पर लॉक डाउन की वजह से हमारी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है और भुखमरी की कगार पर हम लोग आ चुके है. हम लोग का फूल खेतों में ही सुख जा रहा है. जिससे काफी परेशानियां हो रही है.

जहानाबादः शादियों की शोभा बढ़ाने और मंदिर मजारों पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण फूल उत्पादक परेशान हो रहे हैं. खरीदार नहीं मिलने और मंडी बंद होने से खेतों में फूल सूख रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से जिले के कल्पा गांव में फूलों की खेती करने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में फूलों की फसल लहलहा रही है. वहीं इन फूलों को उपजाने वाले किसानों के चेहरे मुरझा रहे हैं.

jehanabad
गेंदे का फूल

फूलों के खरीदार नहीं मिलने से किसान परेशान
जिले के कल्पा गांव में कई एकड़ में फूल की खेती की जाती है. यहां पर काफी संख्या में किसान फूल की खेती पर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं. पर जब से कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. तब से इन्हें काफी परेशानियां हो रही है.

jehanabad
फूल तोड़ते किसान

खेतों में सूख रहे फूल
वहीं, किसान सत्येंद्र मालाकार ने बताया कि इस बार फूलों की खेती के लिए अनुकूल मौसम होने की वजह से खेतों में भी खूब फूल उगे हैं. परंतु कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होने वाले लॉक डाउन की वजह से सारे कार्यक्रम और शादी-ब्याह पर रोक लग गए. जिस कारण उनके फूल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के के बजाय खेतों में सूख रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों की स्थिती दयनीय
वहीं किसान आजाद कुमार बताते हैं कि हम लोग कई परिवार कल्पा गांव में है. जो फूल की खेती से अपना परिवार का गुजारा करते हैं. पर लॉक डाउन की वजह से हमारी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है और भुखमरी की कगार पर हम लोग आ चुके है. हम लोग का फूल खेतों में ही सुख जा रहा है. जिससे काफी परेशानियां हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.