ETV Bharat / state

जहानाबादः DM ऑफिस में मीटिंग के दौरान प्रत्याशी के बैग से ढाई लाख रुपये बरामद

निर्वाचन कार्यालय में मीटिंग के दौरान राजनीतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद के पास से बरामद कैश की जांच चल रही है.

डॉ अरविंद, प्रत्याशी
author img

By

Published : May 3, 2019, 10:24 AM IST

जहानाबादः राजनीतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद के पास से करीब ढाई लाख रुपये कैश बरामद हुए. ये बरामदगी उस वक्त हुई जब वह डीएम के सभा कक्षा में एक चुनावी मीटिंग के दौरान बैठे हुए थे.

मीटिंग के दौरान हुई जब्ती
दरअसल, गुरूवार को निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी. जिसमें वह चुनाव और आचार संहिता के बारे में सभी को जानकारी दे रहे थे. साथ ही चुनाव चिन्ह का भी वितरण होना था. रावप के प्रत्याशी डॉ अरविंद भी बैठक में शामिल होने और निर्वाचन कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे थे.

नोटों की जांच करते अधिकारी और बयान देते मजिस्ट्रेट

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इसी दौरान डीएम नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली की डॉ अरविंद के बैग में बहुत सारा कैश है. इस सूचना के आधार पर डीएम ने कार्रवाई की और डॉ अरविंद के बैग से लगभग ढाई लाख रुपये बरामद किए गए.

मजिस्ट्रेट ने बताया
इस संबंध में मजिस्ट्रेट ने बताया कि रुपये को जब्त कर लिया गया है, जिसे नगर थाना में जमा किया जाएगा. वहीं, प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव के समय बहुत खर्च होता है इसलिए वे कैश लेकर चल रहे थे.

जहानाबादः राजनीतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद के पास से करीब ढाई लाख रुपये कैश बरामद हुए. ये बरामदगी उस वक्त हुई जब वह डीएम के सभा कक्षा में एक चुनावी मीटिंग के दौरान बैठे हुए थे.

मीटिंग के दौरान हुई जब्ती
दरअसल, गुरूवार को निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी. जिसमें वह चुनाव और आचार संहिता के बारे में सभी को जानकारी दे रहे थे. साथ ही चुनाव चिन्ह का भी वितरण होना था. रावप के प्रत्याशी डॉ अरविंद भी बैठक में शामिल होने और निर्वाचन कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे थे.

नोटों की जांच करते अधिकारी और बयान देते मजिस्ट्रेट

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इसी दौरान डीएम नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली की डॉ अरविंद के बैग में बहुत सारा कैश है. इस सूचना के आधार पर डीएम ने कार्रवाई की और डॉ अरविंद के बैग से लगभग ढाई लाख रुपये बरामद किए गए.

मजिस्ट्रेट ने बताया
इस संबंध में मजिस्ट्रेट ने बताया कि रुपये को जब्त कर लिया गया है, जिसे नगर थाना में जमा किया जाएगा. वहीं, प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव के समय बहुत खर्च होता है इसलिए वे कैश लेकर चल रहे थे.

BH_JEH_SHUBHAM_SLUG_CASH_BARAMAD_VISUAL_AND_BYTE

निर्वाचन कार्यालय में पहुँचे प्रत्याशी के पास से ढैई लाख रूपय बरामद

ANCHOR- जहानाबाद में राजनीतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद के पास से करीब ढाई लाख रुपये कैश बरामद हुए । दरअसल गुरूवार को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रत्याशियो की बैठक बुलाई गई थी जिसमें निर्वाची पदाधिकारियो को चुनाव और आचार संहिता के बारे में जानकारी देना था साथ ही चुनाव चिन्ह का भी वितरण होना था । रावप के प्रत्याशी  बैठक में शामिल होने निर्वाचन कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने पहुँचे थे । इस दौरान डीएम नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली की डॉ अरविंद के बैग में बहुत सारा कैश है । इस सूचना के आधार पर पदाधिकारी ने कार्यवाई की और डॉ अरविंद के बैग से लगभग ढाई लाख रूपय बरामद किया । इस संबंध में मजिस्ट्रेट ने बताया की बरामद हुए रूपय को जब्त कर लिया गया है और नगर थाना में जमा किया जाएगा । वहीं प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव के समय बहुत खर्च होता है इसलिए वे कैश लेकर चल रहे थे ।

बाइट- प्रत्याशी
बाइट- डीएम
बाइट- मजिस्ट्रेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.