जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार स्थानीय थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में हुलासगंज बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण किए दुकानदारों पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण दस्ता ने सड़क पर आसपास कब्जा जमाए दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. हुलासंगज बाजार के समीप पुलिस प्रशासन की भारी व्यवस्था की गई है. जैसे ही अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रशासन द्वारा चलाया गया. फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: जहानाबाद में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
जाम लगने की मिल रही थी शिकायत: हुलासगंज बाजार के आसपास के फुटपाथी दुकानदार द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन को लगातार यह शिकायत मिल रही थी. हुलासगंज बाजार में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे दोनों ओर से लोगों के द्वारा दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे बाजार की सड़क काफी संकीर्ण हो गई है.
"सड़क संकेत के नहीं रहने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लोगों को आने जाने में जाम का सामना करना पड़ता है. यहां दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है. नोटिस देने के बाद भी दुकानों को नहीं हटया. उसी को ध्यान में रखते हुए हुलासगंज बाजार को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी." -मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी
नोटिस के बाद नहीं हटाया दुकान : अतिक्रमण कार्रवाई से पहले जिला प्रशासन ने कई बार कब्जेधारियों को हटने का निर्देश दिया गया था, लेकिन दुकानदार नहीं माने. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा गया था. फिर भी लोगों ने दुकान नहीं हटाया. जिस पर आज बुधवार को अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया.