जहानाबाद: जिले में पटना-गया एनएच-83 पर सड़क हादसे में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिला मुख्यालय में कोचिंग संस्थान चलाने वाले सुधीर कुमार पटनायक के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम का माहौल है.
![a teacher die din road accident in jehanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7758037_jehanbad.jpg)
बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार पटनायक बंद पड़े अपने कोचिंग संस्थान को देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर किसी पिकअप वैन ने उन्हे ठोकर मार दी. इस घटना में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
![a teacher die din road accident in jehanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7758037_jehanbad2.jpg)
वैन को जब्त करने के लिए की जा रही है छापेमारी
मृतक शिक्षक के परिजन ने बताया कि वो काफी दिनों के बाद बाईक से जा रहे थे. इस दौरान बिना हेलमेट पहने होने के कारण पुलिस ने उनको टोका भी, लेकिन वो आगे बढ़ गए. वहीं, सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस उस पिकअप वैन की पहचान में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि वैन को जब्त करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.