ETV Bharat / state

Road Accident In Jehanabad:साइकिल सवार व्यक्ति को कार ने कुचला, घटनास्थल पर ही मौत - Road Accident In Jehanabad

बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. नगर थाना क्षेत्र के बैरागीबाद गांव में साइकिल सवार व्यक्ति को अपने घर शेखपुरा पिंजौरा जाते समय अनियंत्रित होकर कार ने कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में व्यक्ति को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को देखते ही मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में साइकिल सवार युवक को कार ने मारी टक्कर
जहानाबाद में साइकिल सवार युवक को कार ने मारी टक्कर
author img

By

Published : May 26, 2023, 1:04 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद-घोसी मार्ग अंतर्गत बैरागीबाग गांव में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल (Car Crushed Man In Jehanabad) दिया. घटनास्थल पर जख्मी व्यक्ति को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. बताया जाता है कि साइकिल सवार समीम अंसारी जहानाबाद से अपने गांव शेखपुरा पिंजौरा जा रहा था. उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Jehanabad Road Accident: ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी

साइकिल सवार व्यक्ति की मौत: जहानाबाद के बैरागीबाद में सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दे दी है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद वहां से फरार हो गया.

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं: ज्ञात हो कि जहानाबाद में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. इसका मुख्य कारण यह बन रहा है कि कई लोग गाड़ी को तेज गति से चलाने के कारण अनियंत्रित होकर कहीं पलट रही है, या फिर कहीं किसी भी व्यक्ति को धक्का मारकर फरार हो गया है. बताया जाता है कि बुधवार को परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जिलेवासियों से अपील की गई थी कि सभी लोग मापदंड के अनुसार वाहन चलाएं. जो लोग भी सरकार के नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से लगभग 15000 जुर्माना भी वसूला था. जो लोग भी बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाएंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद-घोसी मार्ग अंतर्गत बैरागीबाग गांव में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल (Car Crushed Man In Jehanabad) दिया. घटनास्थल पर जख्मी व्यक्ति को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. बताया जाता है कि साइकिल सवार समीम अंसारी जहानाबाद से अपने गांव शेखपुरा पिंजौरा जा रहा था. उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Jehanabad Road Accident: ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी

साइकिल सवार व्यक्ति की मौत: जहानाबाद के बैरागीबाद में सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दे दी है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद वहां से फरार हो गया.

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं: ज्ञात हो कि जहानाबाद में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. इसका मुख्य कारण यह बन रहा है कि कई लोग गाड़ी को तेज गति से चलाने के कारण अनियंत्रित होकर कहीं पलट रही है, या फिर कहीं किसी भी व्यक्ति को धक्का मारकर फरार हो गया है. बताया जाता है कि बुधवार को परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जिलेवासियों से अपील की गई थी कि सभी लोग मापदंड के अनुसार वाहन चलाएं. जो लोग भी सरकार के नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से लगभग 15000 जुर्माना भी वसूला था. जो लोग भी बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाएंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.