ETV Bharat / state

जहानाबाद में स्टांप विक्रेता के बैग से स्टांप, चालान समेत 20 लाख की चोरी - जहानाबाद में स्टांप विक्रेता का बैग चोरी

जहानाबाद में स्टांप विक्रेता का बैग चोरी (Stamp seller bag stolen in Jehanabad) हो गया. स्टांप विक्रेता के मुताबिक उनके बैग में चालान समेत करीब 20 रुपए मुल्य के कुल चालान थे, इसमें नगदी भी रखा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

स्टॉप विक्रेता के बैग से चोरी
स्टॉप विक्रेता के बैग से चोरी
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:43 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में स्टांप विक्रेता के बैग से 20 लाख की चोरी (20 lakh stolen from stamp seller) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद कोर्ट एरिया में अभी-अभी दुकान बंद करते समय एक स्टाम्प बिक्रेता श्यामाकांत शर्मा का बैग कुछ चोरों ने उड़ा लिया. चोरी की यह घटना तब घटी जब स्टांप विक्रेता श्यामाकांत शर्मा अपने दुकान को बंद कर रहे थे और नगद रुपए समेत स्टांप और चालान को एक बैग में रखकर साइकिल के पीछे लगे कैरियर में दवाकर रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें- छपरा में कई दुकानों में शटर काटकर लाखों की चोरी, CCTV का हार्ड डिक्स भी ले गए चोर

कोर्ट एरिया में चोरी: बताया जाता है कि स्टांप विक्रेता कैरियर में बैग दबाकर अपने दुकान में ताला लगा रहे थे. ताला लगाकर उन्होंने जैसे ही मुड़कर देखा तो साइकिल पर रखा बैग गायब था. जिसके बाद उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया. हल्ला होते देख आसपास के दुकानदार और स्टांप विक्रेता जुट गए और इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना को दी.

स्टांप विक्रेता से 20 लाख की चोरी: घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. वही स्टांप विक्रेता श्यामा कांत शर्मा का कहना है कि बैग में नगद लगभग चार लाख रुपए स्टांप का पेपर जिसकी लागत लगभग 70 से 80 हजार रुपए और लाखों रुपए का चालान बैग में रखा हुआ था. श्यामाकांत शर्मा के अनुसार बैग में लगभग कुल मिलाकर 20 लाख रुपए रकम का नगद समेत कागज मौजूद था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: अब पूरे मामले की नगर थाना के द्वारा तफ्तीश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि चोर को बैग ले जाते किसी ने नहीं देखा. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जो भी हो, अनुसंधान के क्रम में निकल कर सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर पूरा मामला क्या है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियो

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में स्टांप विक्रेता के बैग से 20 लाख की चोरी (20 lakh stolen from stamp seller) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद कोर्ट एरिया में अभी-अभी दुकान बंद करते समय एक स्टाम्प बिक्रेता श्यामाकांत शर्मा का बैग कुछ चोरों ने उड़ा लिया. चोरी की यह घटना तब घटी जब स्टांप विक्रेता श्यामाकांत शर्मा अपने दुकान को बंद कर रहे थे और नगद रुपए समेत स्टांप और चालान को एक बैग में रखकर साइकिल के पीछे लगे कैरियर में दवाकर रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें- छपरा में कई दुकानों में शटर काटकर लाखों की चोरी, CCTV का हार्ड डिक्स भी ले गए चोर

कोर्ट एरिया में चोरी: बताया जाता है कि स्टांप विक्रेता कैरियर में बैग दबाकर अपने दुकान में ताला लगा रहे थे. ताला लगाकर उन्होंने जैसे ही मुड़कर देखा तो साइकिल पर रखा बैग गायब था. जिसके बाद उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया. हल्ला होते देख आसपास के दुकानदार और स्टांप विक्रेता जुट गए और इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना को दी.

स्टांप विक्रेता से 20 लाख की चोरी: घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. वही स्टांप विक्रेता श्यामा कांत शर्मा का कहना है कि बैग में नगद लगभग चार लाख रुपए स्टांप का पेपर जिसकी लागत लगभग 70 से 80 हजार रुपए और लाखों रुपए का चालान बैग में रखा हुआ था. श्यामाकांत शर्मा के अनुसार बैग में लगभग कुल मिलाकर 20 लाख रुपए रकम का नगद समेत कागज मौजूद था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: अब पूरे मामले की नगर थाना के द्वारा तफ्तीश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि चोर को बैग ले जाते किसी ने नहीं देखा. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जो भी हो, अनुसंधान के क्रम में निकल कर सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर पूरा मामला क्या है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.