ETV Bharat / state

फल्गु नदी में डूबने से किशोर की मौत, सरकार से अनुदान राशि की मांग - जहानाबाद

फल्गु नदी में अचानक अत्याधिक पानी बढ़ने से जिले के घोसी थाना क्षेत्र के परामन गांव के पास एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि बच्चे की पहचान धीरज कुमार परामन गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गाया, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने परिवारजनों को बीस हजार की सहायता राशि दी.

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:11 PM IST

जहानाबाद: फल्गु नदी में अचानक अत्याधिक पानी बढ़ने से जिले के घोसी थाना क्षेत्र के परामन गांव के समीप एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चा धीरज कुमार परामन गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गाया, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने परिवारजनों को बीस हजार की सहायता राशि दिया.

परामन गांव का निवासी बताते हैं कि यह बालक नदी को पार कर रहा था, तभी अचानक उद्देरा स्थान बराज से पानी छोड़े जाने से नदी में अत्यधिक पानी होने से बालक डूबने लगा. वहीं, नदी किनारे पशु चरा रहे लोगों ने बालक को नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही घोसी प्रखंड के विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने परिवार जनों को 20000 रुपय की सहायता राशि दिया. वहीं, घटनास्थल पर घोसी के पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार से अनुदान राशि की मांग
जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी सुबोध कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिवार जनों से मुलाकात कर घटना पर शोक प्रकट किया और जिला प्रशासन से आपदा के तहत अनुदान राशि देने की मांग की, पूर्व प्रत्याशी ने कहा यह व्यक्ति अत्यंत गरीब है किसी तरह से जीवन यापन कर रहा था. बालक की मौत से उसके घर की भारी क्षति पहुंची है. इसीलिए सरकार जल्द से जल्द अनुदान राशि देने की मांग की है.

जहानाबाद: फल्गु नदी में अचानक अत्याधिक पानी बढ़ने से जिले के घोसी थाना क्षेत्र के परामन गांव के समीप एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चा धीरज कुमार परामन गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गाया, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने परिवारजनों को बीस हजार की सहायता राशि दिया.

परामन गांव का निवासी बताते हैं कि यह बालक नदी को पार कर रहा था, तभी अचानक उद्देरा स्थान बराज से पानी छोड़े जाने से नदी में अत्यधिक पानी होने से बालक डूबने लगा. वहीं, नदी किनारे पशु चरा रहे लोगों ने बालक को नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही घोसी प्रखंड के विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने परिवार जनों को 20000 रुपय की सहायता राशि दिया. वहीं, घटनास्थल पर घोसी के पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार से अनुदान राशि की मांग
जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी सुबोध कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिवार जनों से मुलाकात कर घटना पर शोक प्रकट किया और जिला प्रशासन से आपदा के तहत अनुदान राशि देने की मांग की, पूर्व प्रत्याशी ने कहा यह व्यक्ति अत्यंत गरीब है किसी तरह से जीवन यापन कर रहा था. बालक की मौत से उसके घर की भारी क्षति पहुंची है. इसीलिए सरकार जल्द से जल्द अनुदान राशि देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.