ETV Bharat / state

Jamui Crime: थाने से महज चंद कदम दूर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या - firing in jamui

बिहार (Bihar) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जमुई जिले का है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

जमुई में गोली मारकर हत्या
जमुई में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:28 PM IST

जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. इस घटना में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां

जानकारी के मुताबिक अतिथि पैलेस मोड़ से रजिस्ट्री कचहरी और त्रिपुरारी सिंह रोड पर अधिकतर कोचिंग संचालित होती है. यहां कोचिंग से निकलने वालों छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर कई बार कहासुनी और मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती है. सोमवार को प्रमिला रेस्ट हाउस के पास काफी संख्या में छात्रों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान बदमाश गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

देखें वीडियो

मृतक की पहचान कल्याणपुर निवासी 22 वर्षीय सुमन उर्फ ऋतु सिन्हा के रूप में की गई है. इस घटना में मृतक का साथी छाबो यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई.

पुलिस के मुताबिक बोधवन तालाब स्थित युवक से किसी बात को लेकर मृतक का झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इधर घटना के संबंध में जमुई सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का साथियों से कुछ बात को लेकर विवाद था. उसी में घटना को अंजाम दिया गया है. चार नामजद आरोपी का पता चला है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें:'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां

जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. इस घटना में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां

जानकारी के मुताबिक अतिथि पैलेस मोड़ से रजिस्ट्री कचहरी और त्रिपुरारी सिंह रोड पर अधिकतर कोचिंग संचालित होती है. यहां कोचिंग से निकलने वालों छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर कई बार कहासुनी और मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती है. सोमवार को प्रमिला रेस्ट हाउस के पास काफी संख्या में छात्रों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान बदमाश गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

देखें वीडियो

मृतक की पहचान कल्याणपुर निवासी 22 वर्षीय सुमन उर्फ ऋतु सिन्हा के रूप में की गई है. इस घटना में मृतक का साथी छाबो यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई.

पुलिस के मुताबिक बोधवन तालाब स्थित युवक से किसी बात को लेकर मृतक का झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इधर घटना के संबंध में जमुई सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का साथियों से कुछ बात को लेकर विवाद था. उसी में घटना को अंजाम दिया गया है. चार नामजद आरोपी का पता चला है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें:'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.