जमुईः सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra Police Station) अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव के कुमहरडीह बहियार के पास मुख्य पथ पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. बताया जाता है कि मृत युवक और उसके कुछ साथी अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Business) करने वाले लोगों से रंगदारी वसूलते थे. इसी कड़ी में उत्पन्न विवाद में उसकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- Jamui News: ट्रक के तहखाने में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त
अपराधियों ने घात लगाकर मारी गोलियां
मृत युवक की पहचान बालाडीह गांव निवासी स्व. रघुनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जब एक शराब कारोबारी बिना रंगदारी दिए भाग रहा था, इसके बाद सोनू और उसके कुछ साथियों ने उसे घेरकर शराब छीनने की कोशिश करने लगे. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब अपराधियों ने मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े गोली मारकर सोनू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव शाहा ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में पुलिसकर्मियों की होगी ग्रेडिंग परीक्षा, शराब तस्करों को सजा दिलाने पर मिलेंगे बेहतर नंबर
जिले में फल-फूल रहा शराब कारोबार
बता दें कि जमुई जिले में शराब का अवैध कारोबार इन दिनों काफी फल-फूल रहा है. पुलिस प्रशासन की चौकसी और कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. इस घटना के बाद तो प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. सवाल ये कि एक तो पुलिस के नाक के नीचे शराब का अवैध कारोबार हो रहा है, दूसरे उन कारोबारियों से रंगदारी वसूली जा रही है. इसके बाद हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.