ETV Bharat / state

Jamui Crime : जमुई पुलिस ने पटना से अपहृत युवक को छुड़ाया, 7 दोस्तों ने ही किया था अपहरण

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:36 PM IST

पटना से अपहृत किशन कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. अपहरण के आरोप में सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पैसे की लेन देन में अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस सभी अपहरणकर्ताओं के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

जमुई में सात अपहरणकर्ता गिरफ्तार
जमुई में सात अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जमुई में सात अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जमुई: राजधानी पटना से अपहृत युवक को जमुई पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया. मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात पटना से अपहरण कर जमुई लाया गया था. अपहृत और अपहरणकर्ता दोनों पूर्व से परिचित हैं. पुलिस के अनुसार पैसे की लेन देन के विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया. वहीं
मिल रही जानकारी के अनुसार जिसका अपहरण किया गया था वह इन युवकों से नौकरी के नाम पर पैसा की वसूली की थी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News : शराब पीने के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो पति ने धारदार हथियार से किया हमला

"पटना के मीठापुर के रहने वाले किशन कुमार का उनके साथियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. परिजनों से 10 लाख रुपया फिरौती मांगी गई थी. पटना के पुलिस अधीक्षक के द्वारा जमुई पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया. तकनीकी साक्ष्य भी उपलब्ध कराये गये. जिसके बाद पुलिस ने अविलंब कारवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया"- डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

कैसे हुई गिरफ्तारीः जमुई के एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पटना के मीठापुर के रहने वाले किशन कुमार का उनके साथियों के द्वारा गुरुवार की मध्य रात्रि अपहरण कर लिया गया था. उसे जमुई लेते आये थे. परिजनों से 10 लाख रुपया फिरौती मांगी गई थी. पटना के एक थाने में मामला भी दर्ज कराया गया. पटना के पुलिस अधीक्षक ने जमुई पुलिस अधीक्षक को सूचित किया. तकनीकी साक्ष्य भी उपलब्ध कराये. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पुलिस ने अविलंब कारवाई करते हुऐ अपहृत को जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया.

पैसे लेन देन का विवादः जमुई के एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों में छह जमुई जिले के हैं, जबकि एक मुंगेर जिले का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अपहृत और अपहरणकर्ता एक दूसरे से परिचित हैं. पुलिस से जब नौकरी के लिए पैसे के विवाद की बात पूछी गयी तो उन्होंने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

जमुई में सात अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जमुई: राजधानी पटना से अपहृत युवक को जमुई पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया. मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात पटना से अपहरण कर जमुई लाया गया था. अपहृत और अपहरणकर्ता दोनों पूर्व से परिचित हैं. पुलिस के अनुसार पैसे की लेन देन के विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया. वहीं
मिल रही जानकारी के अनुसार जिसका अपहरण किया गया था वह इन युवकों से नौकरी के नाम पर पैसा की वसूली की थी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News : शराब पीने के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो पति ने धारदार हथियार से किया हमला

"पटना के मीठापुर के रहने वाले किशन कुमार का उनके साथियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. परिजनों से 10 लाख रुपया फिरौती मांगी गई थी. पटना के पुलिस अधीक्षक के द्वारा जमुई पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया. तकनीकी साक्ष्य भी उपलब्ध कराये गये. जिसके बाद पुलिस ने अविलंब कारवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया"- डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

कैसे हुई गिरफ्तारीः जमुई के एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पटना के मीठापुर के रहने वाले किशन कुमार का उनके साथियों के द्वारा गुरुवार की मध्य रात्रि अपहरण कर लिया गया था. उसे जमुई लेते आये थे. परिजनों से 10 लाख रुपया फिरौती मांगी गई थी. पटना के एक थाने में मामला भी दर्ज कराया गया. पटना के पुलिस अधीक्षक ने जमुई पुलिस अधीक्षक को सूचित किया. तकनीकी साक्ष्य भी उपलब्ध कराये. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पुलिस ने अविलंब कारवाई करते हुऐ अपहृत को जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया.

पैसे लेन देन का विवादः जमुई के एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों में छह जमुई जिले के हैं, जबकि एक मुंगेर जिले का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अपहृत और अपहरणकर्ता एक दूसरे से परिचित हैं. पुलिस से जब नौकरी के लिए पैसे के विवाद की बात पूछी गयी तो उन्होंने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.