जमुई: जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि लखीसराय जिले के रेलवे स्टेशन चौक निवासी महेंद्र मंडल का पुत्र धर्मेंद्र मंडल सोमवार को अपने निजी काम के सिलसिले में जमुई आया हुआ था. जो मंगलवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर अपना घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत
सिर में आयी गंभीर चोट
जैसे ही उसकी बाइक जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात फोर व्हीलर ने युवक की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और इस दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है.
ये भी पढ़ें: कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख
बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पेट्रोलिंग कर रहे सदर थाने की पुलिस की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.