जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग के धधौर गांव के पास बुधवार की दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला. ससुराल से अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें- Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल
जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की पहचान शेखपुरा जिले के लहना गांव निवासी प्यारे भुईयां का 25 वर्षीय पुत्र मोहित भुईयां के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मोहित की शादी चार माह पहले जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत शिवडीह गांव निवासी पूजा कुमारी के साथ हुई थी और शादी के बाद वह दूसरी बार अपनी पत्नी से मिलने बुधवार की सुबह बाइक से अपने ससुराल शिवडीह आया था.
शादी के चार महीने बाद मौत: जब वह पत्नी से मिलकर अपने घर लहना लौट रहा था तभी जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के धधौर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत: इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी सिकंदरा थाने की पुलिस को दी.वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर उसे थाने लाया गया. वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि "तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई."