ETV Bharat / state

जमुई: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया जमकर तोड़फोड़ - जमुई प्रशासन

जमुई में स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया.

हंगामा करते परिजन
हंगामा करते परिजन
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:15 AM IST

Updated : May 25, 2020, 4:19 PM IST

जमुई: सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब चौक स्थित पुष्पांजलि नाम के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए चिकित्सक और कर्मी क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनो थाना क्षेत्र के भरतपुर औरैया गांव निवासी सूर्यकांत कुमार का 20 मई को बाइक दुर्घटना में एक पैर टूट गया था. जिसके बाद उसका इलाज शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा था. वहीं, 23 मई को उसे बेहतर इलाज के लिए बोधवन तालाब चौक स्थित निजी क्लीनिक के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहां रविवार की देर रात से उसकी हालत बिगड़ने लगी. इस दौरान वहां अस्पताल के कर्मियों ने मरीज के परीजनों को बताया कि डॉक्टर के पिता की तबीयत ज्यादा खराब है. वो वहां जा रहे हैं. मरीज को दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दीजिए. परिजनों ने मरीज को जाकर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा किया.

पेश है रिपोर्ट

पहले भी हो चुका है मामला
घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बता दें कि पुष्पांजलि नाम के निजी क्लीनिक में ये कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी यहां लापरवाही के मामले में कई बार तोड़फोड़ हो चुके हैं. उसके बावजूद जिला प्रशासन इस क्लीनिक के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं, हंगामा के दौरान चिकित्सक मो. मकसूद आलम घायल हो गए. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

जमुई: सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब चौक स्थित पुष्पांजलि नाम के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए चिकित्सक और कर्मी क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनो थाना क्षेत्र के भरतपुर औरैया गांव निवासी सूर्यकांत कुमार का 20 मई को बाइक दुर्घटना में एक पैर टूट गया था. जिसके बाद उसका इलाज शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा था. वहीं, 23 मई को उसे बेहतर इलाज के लिए बोधवन तालाब चौक स्थित निजी क्लीनिक के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहां रविवार की देर रात से उसकी हालत बिगड़ने लगी. इस दौरान वहां अस्पताल के कर्मियों ने मरीज के परीजनों को बताया कि डॉक्टर के पिता की तबीयत ज्यादा खराब है. वो वहां जा रहे हैं. मरीज को दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दीजिए. परिजनों ने मरीज को जाकर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा किया.

पेश है रिपोर्ट

पहले भी हो चुका है मामला
घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बता दें कि पुष्पांजलि नाम के निजी क्लीनिक में ये कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी यहां लापरवाही के मामले में कई बार तोड़फोड़ हो चुके हैं. उसके बावजूद जिला प्रशासन इस क्लीनिक के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं, हंगामा के दौरान चिकित्सक मो. मकसूद आलम घायल हो गए. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.