जमुई: बिहार के (Road Accident in Jamui) जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान शहर के महिसौड़ी निवासी मो. तबरेज के रूप में की गई है. मृतक युवक नवादा जिले का रहने वाला है जो अपने नानी घर में रहता था और महिसौड़ी स्थित एक चप्पल की दुकान में काम करता था. घटना से नाराज परिजनों ने ट्रक चालक सत्येंद्र यादव को अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में घंटों बंधक बना लिया. पुलिस घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime News: खुद के अपहरण की साजिश रचना छात्र को पड़ा महंगा, 5 घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शनिवार की दोपहर नाश्ता करने के लिए शहर के पंच मंदिर की ओर गया था तभी महिसौड़ी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार आलू लदे ट्रक ने उसके साइकिल में टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक हजारीबाग निवासी सत्येंद्र यादव के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए महिसौड़ी चौक स्थित डॉ. नीरज साह के क्लीनिक लाया. युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. चालक, घायल युवक को लेकर बोधवन तालाब चौक स्थित पुष्पांजली क्लीनिक लाया. युवक को वहां भी भर्ती नहीं किया गया जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक उत्तर प्रदेश से आलू लेकर जमुई पहुंचा था. वो महिसौड़ी स्थित एक दुकान में आधा ट्रक आलू उतारकर बोधवन तालाब चौक की ओर जा रहा था तभी पंच मंदिर के समीप दुर्घटना हो गई. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में ट्रक चालक को घंटों बंधक बनाकर रखा था. घटना की जानकारी के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां युवक की मौत की जानकारी के बाद लोग आक्रोशित हो गए. ट्रक चालक को अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में घंटों बंधक बनाकर रखा गया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाना के अवर निरीक्षक राजेश कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- लापरवाही: जमुई सदर अस्पताल के पोर्टिको में तड़पती रही गर्भवती महिला, ई-रिक्शे पर दिया बच्चे को जन्म
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP