जमुई : बिहार के जमुई जिले में युवक की हत्या (Murder in Jamui) की गयी है. खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव स्थित कोढिया महादेव मंदिर के समीप मांगोबंदर गांव में एक युवक का जला शव बरामद (youth burnt body found in jamui) किया गया है. शव देखने के बाद प्रतीत होता है कि युवक पर पहले धारदार हथियार से हमला किया गया, इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - जमुईः अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटकर हुए फरार
मृतक के कान में कुंडल और सिर पर चोट के निशान : बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मांगोबंदर गांव के ग्रामीणों ने एक पूंज में आग लगा देखा. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी. तो पुंज के नीचे जल रहे एक युवक के शव पर सबकी नजर पड़ी. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. मृतक के कान में कुंडल है और सिर पर चोट के निशान हैं. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा खैरा थाने की पुलिस को दी गई.
स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश : घटना की जानकारी के बाद खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि युवक 25 से 30 वर्ष की उम्र का हो. फिलहाल पुलिस घटना के हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन निर्मम तरीके से हुई इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें -Murder In Jamui: शेयर बाजार में कंगाल होने के बाद भतीजे ने की चाचा की हत्या, 3 दोस्तों ने की थी मदद
जिले के मांगोबंदर गिद्धौर मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर की दुरी पर 'गदर बहियार' में परती जमीन पर पुआल का पूंज लगा हुआ था. पूंज के ठीक बगल में अधजला शव बरामद हुआ. गदर बहियार में थोड़े दूरी पर शराब की बोतल और कुरकुरे का पाउच भी पड़ा था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वारदात से पहले अपराधियों ने शराब का सेवन किया हो.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP