ETV Bharat / state

जमुई: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर युवक की पिटाई

जमुई में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर संवेदक के मुंशी ने युवक की पिटाई कर दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

jamui
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर युवक की पिटाई
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:26 PM IST

जमुई: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर संवेदक के मुंशी ने युवक की पिटाई कर दी. बता दें सरकारी कार्य में संवेदक की ओर से बरती जा रही अनियमितता का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

सड़क निर्माण का कार्य
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 333 स्थित दोनहा मोड़ से मेदिनीपुर तक ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जमुई के संवेदक नीतेश सिंह को कार्य की जिम्मेदारी दी गई है.

कार्य में अनियमितता को लेकर शिकायत
कार्य में अनियमितता को लेकर दोनहा निवासी अरुण यादव ने बतौर मुंशी सड़क निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार निवासी बीरेंद्र सिंह के बेटे हप्फु सिंह से शिकायत की. अरुण यादव की शिकायत संवेदक के मुंशी को नागवार गुजरा. उसने कुछ स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर अरुण यादव के साथ मारपीट की.

jamui
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर युवक की पिटाई

कार्य में गुणवत्ता का अभाव
इस मामले में पीड़ित अरुण यादव ने स्थानीय थाने में संवेदक के मुंशी हप्फु सिंह और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बंगरडीह निवासी उत्तम सिंह के बेटे टुनटुन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित अरुण यादव ने लिखा है कि सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता के घोर अभाव को देखते हुए उसने संवेदक के मुंशी हप्फु सिंह को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया.

लोहे की रॉड से मारपीट
जब अरुण यादव बीते शाम अपनी मोटरसाइकिल से लक्ष्मीपुर से वापस अपने घर जा रहा था. तभी दोनहा मोड़ के पास मुंशी ने उसकी मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया. जिसके बाद टुनटुन सिंह सहित अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमुई: सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर संवेदक के मुंशी ने युवक की पिटाई कर दी. बता दें सरकारी कार्य में संवेदक की ओर से बरती जा रही अनियमितता का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

सड़क निर्माण का कार्य
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 333 स्थित दोनहा मोड़ से मेदिनीपुर तक ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जमुई के संवेदक नीतेश सिंह को कार्य की जिम्मेदारी दी गई है.

कार्य में अनियमितता को लेकर शिकायत
कार्य में अनियमितता को लेकर दोनहा निवासी अरुण यादव ने बतौर मुंशी सड़क निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार निवासी बीरेंद्र सिंह के बेटे हप्फु सिंह से शिकायत की. अरुण यादव की शिकायत संवेदक के मुंशी को नागवार गुजरा. उसने कुछ स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर अरुण यादव के साथ मारपीट की.

jamui
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर युवक की पिटाई

कार्य में गुणवत्ता का अभाव
इस मामले में पीड़ित अरुण यादव ने स्थानीय थाने में संवेदक के मुंशी हप्फु सिंह और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बंगरडीह निवासी उत्तम सिंह के बेटे टुनटुन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित अरुण यादव ने लिखा है कि सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता के घोर अभाव को देखते हुए उसने संवेदक के मुंशी हप्फु सिंह को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया.

लोहे की रॉड से मारपीट
जब अरुण यादव बीते शाम अपनी मोटरसाइकिल से लक्ष्मीपुर से वापस अपने घर जा रहा था. तभी दोनहा मोड़ के पास मुंशी ने उसकी मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया. जिसके बाद टुनटुन सिंह सहित अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.