जमुई: बिहार के जमुई (Jamui Crime News) जिले के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ही बहन के देवर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप (Molestation Case In Jamui) लगाया है. इसको लेकर पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बकरी चराने गई नाबालिग के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार
गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार: जानकारी के अनुसार पीड़िता जमुई जिले के एक गांव की रहने वाली है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन का देवर उसे शादी का झांसा देकर कई दिनों से संबंध बना रहा था. जब महिला गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता का यह भी कि आरोपी ने पैसे का लालच देक मामले दबाने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: वैशाली में जिस कोंचिग संचालक की हुई थी पिटाई, उस पर छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप
पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया: पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे आरोपी युवक के अलावा दो अन्य लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.