जमुई: जमुई जिले (Jamui News) के कैराकादो गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की आत्महत्या (Suicide By Hanging) का मामला सामने आया. मृतक की पहचान कैराकादो गांव निवासी अधिक सिंह के 33 वर्षीय पुत्र बमबम सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- पिता ने छीना मोबाइल तो नाराज नाबालिग बेटे ने लगा ली फांसी...
युवक का शव साड़ी के फंदे से पंखे पर लटका मिला है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बमबम का शव बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार युवक प्रत्येक दिन शराब के नशे में धुत रहता था. 3 दिन पहले उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट की और फिर उसे उसके मायके धनबाद भेज दिया था. जबकि 2 दिन पहले युवक ने अपने माता पिता के साथ भी मारपीट की थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शुक्रवार की देर रात युवक शराब के नशे में था और घरेलू विवाद को लेकर वह काफी दिनों से परेशान था. जिस कारण उसने अपने घर में रखी साड़ी को गले में बांधकर पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- एक ही फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, 6 माह पहले हुआ था प्रेम विवाह
घटना की जानकारी परिजनों द्वारा खैरा थाने की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि घटना की जानकारी के बाद जब खैरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा की साड़ी के फंदे से युवक का शव लटक रहा है. लेकिन बमबम सिंह का शव जमीन से सटा हुआ था.
ये भी बताया जा रहा है कि शव जमीन से सटा होने के साथ ही बैठे हुए स्थिति में दोनों पैर एक दूसरे पर चढ़े हुए थे. दोनों हाथ पर हाथ चढ़े हुए थे. जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक के गले की बाएं भाग में हल्के जख्म भी हैं जो काला पड़ चुका था.
वहीं पुलिस द्वारा लिखे गए रिपोर्ट के अनुसार हत्या कर शव को टांगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. क्योंकि अमूमन आत्महत्या की जाती है तो जमीन से एक से दो फीट की दूरी पर शव लटका पाया जाता है. लेकिन बमबम का शव जिस स्थिति में पाया गया है उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं न कहीं यह हत्या का मामला है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- मधेपुरा: Boys Hostel में मिला लड़की का शव, लिव इन में रहने वाला लड़का फरार
यह भी पढ़ें- सारण: पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फंदे से लटककर दी जान