जमुई: जिले के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने झंडोतोलन किया. कार्यक्रम में जिले के किसान पुत्र दिव्यांग शैलेश कुमार को प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया.
अंतर्राषट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व
शैलेश ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप-2019 में हाई जंप कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. स्विट्जरलैंड में आयोजित इस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व कर शैलेश ने केवल जमुई का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.
शैलेश ने ईटीवी भारत साझा किया दुख
बता दें कि शैलेश ने खेल में दर्जनों नेशनल और राज्य मेडल हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि आजतक जिला प्रशासन या सरकार की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. शुरूआती दिनों में साथी भी बोलते थे कि दिव्यांग होकर कैसे खेल पाओगे. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. जिसका नतीजा है कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाए.