ETV Bharat / state

VIDEO: कोरोना टीका का नाम सुनते ही खेत में भागी महिला, रोना देखकर आपको आएगी हंसी - etv bihar

जमुई के लछुआड़ गांव में (Lachuad Village of Jamui) कोरोना वैक्सीन के डर से एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया. महिला ने वैक्सीन के डर से खेतों की ओर दौड़ लगा दी. हेल्थ वर्कर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कोरोना का टीका दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

वैक्सीनेशन से डरी महिला
वैक्सीनेशन से डरी महिला
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 11:05 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Jamui) को लेकर ग्रामीणों में किस कदर अफवाह फैली है, इसका जीता जागता उदाहरण जमुई का लछुआड़ गांव में देखने को मिला है. जिले में कोरोना टीका लगवाने से डरे लोगों में टीके के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चल रही है. जिला प्रशासन की टीम हेल्थ वर्कर के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. इधर जिले के लछुआड़ इलाके में वैक्सीनेशन से डरी महिला खेतों में भाग खड़ी हुई.

ये भी पढ़ें- लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इनकार तो मसौढ़ी पहुंची सिविल सर्जन, कहा- वैक्सीनेशन बेहद जरूरी

दरअसल, जिला प्रशासन की टीम वैक्सीनेशन करने के लिए उक्त महिला के घर के पास पहुंची. जब महिला को भीड़ में से किसी शख्स की आवाज सुनाई दी कि वैक्सीन करने आये हैं, बाहर आओ. यह सुनते ही महिला को लगा कि अब उसका बच पाना नामुमकिन है. टीका लगवाने वाले उसे पकड़कर ले जाएंगे. ऐसे में महिला घर से निकल कर खेतों की ओर भाग गई.

देखें वीडियो

महिला के पीछे हेल्थ वर्कर और ग्रामीण भी भागे. महिला को आखिरकार खेतों में पकड़ लिया गया. उसे 6 से 7 महिला और पुरुषों ने मिलकर आखिरकार कोरोना का टीका दिया. टीका लगवाने के दौरान महिला जोर-जोर से रो रही थी और कह रही थी कि 'अब हम मरजइबो...सुईया लगा देलको.' महिला की पहचान सरिता देवी (पति महेंद्र यादव) लछुआर के रूप में हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Jamui) को लेकर ग्रामीणों में किस कदर अफवाह फैली है, इसका जीता जागता उदाहरण जमुई का लछुआड़ गांव में देखने को मिला है. जिले में कोरोना टीका लगवाने से डरे लोगों में टीके के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चल रही है. जिला प्रशासन की टीम हेल्थ वर्कर के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. इधर जिले के लछुआड़ इलाके में वैक्सीनेशन से डरी महिला खेतों में भाग खड़ी हुई.

ये भी पढ़ें- लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इनकार तो मसौढ़ी पहुंची सिविल सर्जन, कहा- वैक्सीनेशन बेहद जरूरी

दरअसल, जिला प्रशासन की टीम वैक्सीनेशन करने के लिए उक्त महिला के घर के पास पहुंची. जब महिला को भीड़ में से किसी शख्स की आवाज सुनाई दी कि वैक्सीन करने आये हैं, बाहर आओ. यह सुनते ही महिला को लगा कि अब उसका बच पाना नामुमकिन है. टीका लगवाने वाले उसे पकड़कर ले जाएंगे. ऐसे में महिला घर से निकल कर खेतों की ओर भाग गई.

देखें वीडियो

महिला के पीछे हेल्थ वर्कर और ग्रामीण भी भागे. महिला को आखिरकार खेतों में पकड़ लिया गया. उसे 6 से 7 महिला और पुरुषों ने मिलकर आखिरकार कोरोना का टीका दिया. टीका लगवाने के दौरान महिला जोर-जोर से रो रही थी और कह रही थी कि 'अब हम मरजइबो...सुईया लगा देलको.' महिला की पहचान सरिता देवी (पति महेंद्र यादव) लछुआर के रूप में हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.