ETV Bharat / state

जमुई: थाने के सामने परिवार के साथ धरने पर बैठी महिला, कर रही न्याय की मांग

पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, वो घर में अपने बच्चे, सास और ननद के साथ रहती हैं. घटना के बाद से डरे सहमे सभी घरवाले जान बचाने के लिए आजतक भागते फिर रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:12 PM IST

परिवार सहित थाने के गेट पर धरना देती महिला

जमुई: दबंगों के डर से घर से भागी एक महिला पिछले 10 दिनों से मदद की गुहार लगा रही है. बीते दिनों में महिला ने जन प्रतिनिधि से लेकर थाना पुलिस, एसपी यहां तक कि डीएम से भी मदद मांगी. लेकिन, किसी ने कोइ मदद नहीं की. हार कर महिला अपने 4 वर्षीय बच्चे के साथ थाने की गेट पर धरने पर बैठ गई है. महिला ने कहा कि जबतक एसपी साहब न्याय नहीं दिलाऐंगे तबतक मैं बच्चे के साथ धरने पर यही बैठी रहूंगी.

'रंगदारी टैक्स मांगते हैं दबंग'
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला का आरोप है कि 10 दिन पहले गांव के ही दबंगों ने घर पर पथराव किया. स्थानीय दबंग गाली-गलौज करते हुए रंगदारी टैक्स मांगते हैं. पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, वो घर में अपने बच्चे, सास और ननद के साथ रहती हैं. घटना के बाद से डरे सहमे सभी घरवाले जान बचाने के लिए आजतक भागते फिर रहे हैं.

jamui woman protesting
दबंगों ने घर में की तोड़-फोड़

पुलिस ने भी दर्ज नहीं किया मामला
पीड़ित महिला का कहना है कि अपने बच्चे को लेकर दर-बदर भटकती रही. मुखिया, सरपंच किसी ने मदद नहीं की. यहां तक कि पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया. इस दौरान दबंगों के तरफ से लगातार धमकी मिलती रही. जान से मारने की धमकी दी गई. यहां तक कि गांव में किसी के घर शरण लेने पर उन्हें भी परेशान किया गया, धमकाया गया. इसीलिए लाचार परिवार बच्चे के साथ भटकता रहा.

दबंगों के कहर से प्रताड़ित महिला ने परिवार सहित थाने के गेट पर दिया धरना

सुरक्षा का आश्वासन
पूरे मामले पर खैरा थानाध्यक्ष ने भी लीपापोती करने की कोशिश की. ऑन ड्यूटू बिना यूनिफॉर्म के बैठे अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के लिए पुलिस पीड़ित के गांव में गई थीय फिलहाल आरोपी गांव से फरार है. उन्होंने कहा कि अभी महिला को समझा बुझाकर घर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें सुरक्षा दी जाएगी. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

जमुई: दबंगों के डर से घर से भागी एक महिला पिछले 10 दिनों से मदद की गुहार लगा रही है. बीते दिनों में महिला ने जन प्रतिनिधि से लेकर थाना पुलिस, एसपी यहां तक कि डीएम से भी मदद मांगी. लेकिन, किसी ने कोइ मदद नहीं की. हार कर महिला अपने 4 वर्षीय बच्चे के साथ थाने की गेट पर धरने पर बैठ गई है. महिला ने कहा कि जबतक एसपी साहब न्याय नहीं दिलाऐंगे तबतक मैं बच्चे के साथ धरने पर यही बैठी रहूंगी.

'रंगदारी टैक्स मांगते हैं दबंग'
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला का आरोप है कि 10 दिन पहले गांव के ही दबंगों ने घर पर पथराव किया. स्थानीय दबंग गाली-गलौज करते हुए रंगदारी टैक्स मांगते हैं. पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, वो घर में अपने बच्चे, सास और ननद के साथ रहती हैं. घटना के बाद से डरे सहमे सभी घरवाले जान बचाने के लिए आजतक भागते फिर रहे हैं.

jamui woman protesting
दबंगों ने घर में की तोड़-फोड़

पुलिस ने भी दर्ज नहीं किया मामला
पीड़ित महिला का कहना है कि अपने बच्चे को लेकर दर-बदर भटकती रही. मुखिया, सरपंच किसी ने मदद नहीं की. यहां तक कि पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया. इस दौरान दबंगों के तरफ से लगातार धमकी मिलती रही. जान से मारने की धमकी दी गई. यहां तक कि गांव में किसी के घर शरण लेने पर उन्हें भी परेशान किया गया, धमकाया गया. इसीलिए लाचार परिवार बच्चे के साथ भटकता रहा.

दबंगों के कहर से प्रताड़ित महिला ने परिवार सहित थाने के गेट पर दिया धरना

सुरक्षा का आश्वासन
पूरे मामले पर खैरा थानाध्यक्ष ने भी लीपापोती करने की कोशिश की. ऑन ड्यूटू बिना यूनिफॉर्म के बैठे अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के लिए पुलिस पीड़ित के गांव में गई थीय फिलहाल आरोपी गांव से फरार है. उन्होंने कहा कि अभी महिला को समझा बुझाकर घर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें सुरक्षा दी जाएगी. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Intro:जमुई " दबंगों ने धर में की तोड़फोड़ भय से बच्चे को लेकर धर से भागी महिला पिछले 10 दिन से जन प्रतिनिधि से लेकर थाना पुलिस एसपी डीएम से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन किसी ने सुध न ली थक हारकर आज महिला अपने साढ़े चार साल के बच्चे के साथ थाना गेट पर धरणे पर बैठ गई महिला ने etv bharat से कहा जबतक एसपी साहब नहीं आऐंगे मुझे न्याय नहीं दिलाऐंगे तबतक में बच्चे के साथ धरणे पर यही बैठी रहूंगी


Body:जमुई " सरकार के लाख दावे के बाबजूद सुशासन की सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है "

ऐसा ही एक मामला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का पूर्णाखैरा गांव की नीतू देवी अपने साढ़े साल के बच्चे के साथ धरणें पर बैठ गई है थाने के गेट पर महिला ने etv bharat को बताया 18/07/2019 को पिछले 10 दिन पहले गांव के ही दबंगों ने धर पर पथराव कर दिया पति बाहर रहकर मजदूरी करता है धर में केवल महिला नीतू देवी , साढ़े चार साल का बच्चा , सास और ननद धर में थे धर पर पथराव के बाद जान बचाने के लिए आजतक भागते फिर रहे है

धटना के बाद थानें का चक्कर लगाते - लगाते थक गई लेकिन मामला दर्ज नहीं लौटी इस दौरान दबंगों के तरफ से महिला को धमकी भी मिलती रही लौटे से जान से हाथ धोना पड़ेगा पीड़ित महिला नीतू देवी पति सुधीर रविदास ने बताया जन प्रतिनिधि से लेकर थाने तक न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाते थक गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तब जमुई पहुंचकर समाहरणालय स्थित जमुई एसपी और जमुई डीएम से मिली आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जनता दरबार में भी आवेदन दिया लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई दबंगों का गांव में दहशत इतना की अगर गांव में किसी और धर में ठहरना चाहती थी तो दबंग मदद करने वालों के साथ भी मारपीट करता था डराता धमकाता था

अपने परिवार ( जान माल ) के रक्षा की गुहार लगाते महिला जब थक गई तो अपने साढ़े चार साल के बच्चे , ननद और सास के साथ खैरा थाना के मेन गेट पर धरणे पर बैठ गई और साफ कहा यही बेठी रहूंगी धरणे पर जबतक न्याय नहीं मिलता दोषियों पर कारवाई नहीं होती

पूरे मामले पर खैरा थानाध्यक्ष ने बताया सूचना मिली थी कारवाई के लिए पुलिस गांव में भी गई थी आरोपी गांव धर छोड़कर फरार है अभी महिला को समझा बुझाकर धर पहुंचाने का प्रयास कर रहे है सुरक्षा दी जाऐगी छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा

वाइट ----- पीड़ित महिला नीतू देवी
वाइट ---- पीड़ित महिला की ननद
वाइट ------ पीड़ित महिला की सास
वाइट ----- ऑन डयूटी बिना वर्दी वाला थानेदार सुदर्शन राम

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " दबंगों ने धर में की तोड़फोड़ भय से बच्चे को लेकर धर से भागी महिला पिछले 10 दिन से जन प्रतिनिधि से लेकर थाना पुलिस एसपी डीएम से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन किसी ने सुध न ली थक हारकर आज महिला अपने साढ़े चार साल के बच्चे के साथ थाना गेट पर धरणे पर बैठ गई महिला ने etv bharat से कहा जबतक एसपी साहब नहीं आऐंगे मुझे न्याय नहीं दिलाऐंगे तबतक में बच्चे के साथ धरणे पर यही बैठी रहूंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.