जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के दभान गांव में खाना पकाने के दौरान गैस सिंलेंडर से निकाली चिंगारी की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
नाश्ता बनाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दभान गांव निवासी मो. अनवर की पत्नी शीदा खातून सोमवार की सुबह किचन में नाश्ता बना रही थी. इसी दौरान गैस के चूल्हे से निकली चिंगारी ने महिला को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई. हालांकि, गनीमत रही कि महिला को ससमय अस्पताल पहुंचाया जा सका. जिस वजह से उसकी जान बच पाई.
बेहतर इलाज से लिए पीएमसीएच रेफर
हादसे के बाद महिला के परिजनों ने उसे इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मनीषी अनंत ने महिला की गंभीर हालात को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.