समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात दारोगा बलाल खान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. दारोगा पर एक केस की पीड़िता को घर में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप है. पीड़िता के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.
दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में दारोगा निलंबित: घटना के बाद से दारोगा अपना घर छोड़कर फरार हो गया. जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने इस मामले में पटोरी डीएसपी को मामले की जांच का निर्देश दिया था. पटोरी डीएसपी के जांच रिपोर्ट आने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि पटोरी में पदस्थापित दारोगा बलाल खान ने अपने प्राइवेट आवास में एक महिला बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था.
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना अंतर्गत वायरल वीडियों के संबंध में ... @bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice #BiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/TrKDF3Pvsl
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) December 3, 2024
"महिला को घर बुलाकर उसके केस में स्पॉट करने को लेकर कमरा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे. महिला के द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसमें दारोगा की सच्चाई सामने आ गई."-अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर
महिला ने घटना का बनाया था वीडियो: पटोरी डीएसपी के रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने दारोगा बलाल खान सस्पेंड कर दिया है. बताया गया है कि पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर दारोगा के खिलाफ पटोरी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया है कि उसे आवास पर बुलाकर दारोगा उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इस बीच महिला और दारोगा के बीच बातचीत भी थोड़ी देर तक हुई. इन सबके दौरान महिला ने दारोगा से छुपकर अपने मोबाइल में घटना का वीडियो बना लिया था.
ये भी पढ़ें
बेतिया में 8 दिनों के अंदर 3 थानाध्यक्ष निलंबित, SP के एक्शन से मचा हड़कंप