ETV Bharat / state

जमुई में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से एक की मौत दूसरा घायल - latest news of jamui

जमुई में ऑटो पलटने से मामा भांजी गिर (Road Accident in Jamui) गये, जिसमें भांजी की मौत हो गई. वहीं मामा घायल हो गये. अस्पताल में भेजकर इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है पढ़ें पूरी खबर....

ऑटो पलटने से भांजी की मौत
ऑटो पलटने से भांजी की मौत
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:42 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत (Dead in jamui) हो गई. जिले के खैरा-गढ़ी मुख्य मार्ग पर सड़क पर गिट्टी गिरे होने के कारण ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं उसके साथ रहे मामा को भी गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

बता दें, जमुई के चौहानडीह गांव में प्राथमिक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना पहुंचाने के लिए मामा और भांजी दोनों ऑटो से जा रहे थे. उसी बीच शनिवार की देर शाम सड़क पर गिट्टी गिरे होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ऑटो पर सवार मामा और भांजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में भांजी की मौत: मृतक महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के मरकलिपुर गांव निवासी सिलबंत सिंह की पुत्री लक्ष्मी देवी(21 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं घायल हुए मामा की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया गांव निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज भर्ती कराया है. वहीं डॉक्टरों ने भांजी को देखते ही मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल मामा की हालत खतरे से बाहर बताया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Nalanda: ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

दरअसल, मृतक महिला अपने मामा के घर घनबेरिया गांव में रहती थी. बीते 27 जून को ही उसकी शादी हुई थी. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले सड़क हादसे में इसकी बहन और मामी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसमें दो लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि मृतक महिला की बहन का इलाज पटना में एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. इन्हीं लोगों को देखने के लिए हमारी बेटी लक्ष्मी अपने मामा के साथ गांव से ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रही थी. जमुई आने वाले रास्ते के बीच में ही चौहानडीह गांव के पास सड़क पर गिरे होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, इस हादसे में लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई. वहीं युवती की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.



जमुई: बिहार के जमुई में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत (Dead in jamui) हो गई. जिले के खैरा-गढ़ी मुख्य मार्ग पर सड़क पर गिट्टी गिरे होने के कारण ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं उसके साथ रहे मामा को भी गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा

बता दें, जमुई के चौहानडीह गांव में प्राथमिक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना पहुंचाने के लिए मामा और भांजी दोनों ऑटो से जा रहे थे. उसी बीच शनिवार की देर शाम सड़क पर गिट्टी गिरे होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ऑटो पर सवार मामा और भांजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में भांजी की मौत: मृतक महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के मरकलिपुर गांव निवासी सिलबंत सिंह की पुत्री लक्ष्मी देवी(21 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं घायल हुए मामा की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया गांव निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज भर्ती कराया है. वहीं डॉक्टरों ने भांजी को देखते ही मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल मामा की हालत खतरे से बाहर बताया है.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Nalanda: ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौके पर मौत

दरअसल, मृतक महिला अपने मामा के घर घनबेरिया गांव में रहती थी. बीते 27 जून को ही उसकी शादी हुई थी. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले सड़क हादसे में इसकी बहन और मामी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसमें दो लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि मृतक महिला की बहन का इलाज पटना में एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. इन्हीं लोगों को देखने के लिए हमारी बेटी लक्ष्मी अपने मामा के साथ गांव से ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रही थी. जमुई आने वाले रास्ते के बीच में ही चौहानडीह गांव के पास सड़क पर गिरे होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, इस हादसे में लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई. वहीं युवती की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.