जमुई: बिहार के जमुई में बुधवार की सुबह गैस लदे ट्रक ने एक महिला को कुचला दिया है. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना झाझा थाना क्षेत्र के धपरी लक्ष्मीपुर पथ के धपरी गांव के पास का है. वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और उसके साथ तोड़-फोड़ की है. भीड़ के उग्र होने के बाद स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.
पढ़ें-Accident in Jamui: आधार कार्ड बनवाने जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, महिला की मौत.. पति-बच्चे घायल
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने झाझा जमुई एनएच 333 को जाम कर दिया है. घटना की सूचना पर झाझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक महिला कि पहचान महेश पंडित की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि महिला अपने निजी काम को लेकर झाझा बाजार आई थी. तभी गैस लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश: वहीं घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक में तोड़-फोड़ कर दी. जबकि 2 घंटे तक सड़क जाम करने से उस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि घटना की जानकारी के बाद झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाते हुए जाम को हटाया. सीथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.