जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक महिला का शव बरामद हुआ है. यह मामला जिले के करहरा भोलाडीह गांव का है. ग्रामीणों ने सुबह-सुबह महिला का शव (woman dead body found in jamui) ठारा नदी के किनारे देखा. जिसके बाद एक ग्रामीण ने महिला की पहचान की और उसके परिवार को सूचित किया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
पढ़ें-जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
झाझा थाना क्षेत्र की घटना: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरा भोलाडीह गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ठारा नदी में महिला का शव (Dead Body of Woman In River) मिला. मृतक महिला की पहचान भोलाडीह गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी 22 वर्षीय जवंती देवी के रूप में हुई है. मौते के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
"रविवार की शाम 5 बजे मेरी पत्नी ने मायके जाने के लिए मेरे से लड़ाई की, जिसके बाद वह बकरी खोजने के लिए घर से निकल गई. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. वहीं सुबह में एक व्यक्ति ने नदी में शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि पानी में मेरी पत्नी का शव पड़ा हुआ है." -पंकज यादव, मृतक का पति
पढ़ें-जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
"पति से मायके जाने के नाम पर महिला का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वो बकरी खोजने घर से बाहर निकली थी और आज उसका शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में महिला के पति और परिवार से पूछताछ की जा रही है. "- राजेश शरण, थाना अध्यक्ष
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी झाझा थाना को मिलते ही थाना अध्यक्ष राजेश शरण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच गएं. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.