जमुईः जिले के बूथ नंबर 232 तरिदाबिल के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ये लोग किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट डालना नहीं चाहते हैं. यहां सुबह से अबतक कोई मतदान करने नहीं पहुंचा है.
लोकसभा चुनाव के बूथ नंबर 232 तरिदाबिल के मतदाताओं ने ये निर्णय लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं. सुबह के 10 बजे तक कोई मतदान नहीं हो पाया है. यहां लगभग 1000 वोटर हैं. गांव के लोगों में अपने प्रत्याशियों को लेकर नाराजगी है. इन्होंने मतदान केंद्र के बाहर बैनर पर रोड नहीं तो वोट नहीं लगा कर रख दिया है और मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
पीठासीन पदाधिकारी ने क्या बताया
वहीं, पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि यहां लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. ये अपनी समस्याओं को लेकर अपने जन प्रतिनिधियों से नाराज हैं और वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. समझाने के बावजूद ये लोग नहीं मान रहे हैं और वोट नहीं करने पर अड़े हुए हैं.