ETV Bharat / state

VIDEO: बिहार का ये लड़का बिना हैंडल पकड़े सरपट चलाता है साइकिल, आनंद महिंद्रा ने ऐसे की तारीफ

लखीसराय का रहने वाला रमेश कुमार बिना हैंडल पकड़े (Cycle Riding Without Hold Handle) सड़क पर तेजी से साइकिल चलाता है. सोशल मीडिया पर इसके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कई बड़ी हस्तियां इसके वीडियो को लाइक कर चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

रमेश कुमार
रमेश कुमार
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:09 PM IST

जमुईः हाथों से सिर पर बोझा पकड़े और सिर्फ पैरों से साइकिल चलाते एक लड़के का वीडियो (Viral Video Of Cycle Riding Boy) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हर कोई इस लड़के को देखकर हैरान है. बिना हैंडल पकड़े ये सड़क पर तेजी से साइकिल चलाता है. साइकिल पर बैलेंस बनाने वाला ये छात्र रमेश कुमार लखीसराय (Ramesh Kumar From Lakhisarai) का रहने वाला है और नवीं क्लास में पढ़ता है. रमेश अपने पिता के साथ खेत में काम भी करता है. इस वीडियो को देखकर भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर इसकी खूब तारीफ की है.

यह भी पढ़ें - VTR में जब रात के अंधेरे में सड़क पर टहलने निकला बंगाल टाइगर, फिर देखें क्या हुआ

निहारते रह जाते हैं लोगः इस लड़के को देखकर हर कोई एक बार सड़क पर जरूर रुक जाता है, चाहे राहगीर हों, स्कूल के बच्चे या ग्रामीण सभी भौंचक्के बस इसे निहारते रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कई बड़ी हस्तियां इसके वीडियो को लाइक कर रही हैं. लेकिन इसे इन सब बातों की कोई खबर नहीं, ना ही इसके घर वाले ही जानते हैं कि उसके बेटे की कलाकारी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर की तारीफः भारतीय अरबपति व्यवसायी और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रमेश के साइकिल चलाते वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में रमेश के इस कलाकारी की भरपूर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने लिखा है- 'यह आदमी एक मानव सेगवे है, जिसके शरीर में जाइरोस्कोप निर्मित है! संतुलन की अविश्वसनीय भावना है. हालांकि, जो बात मुझे दुख देती है, वह यह है कि हमारे देश में उनके जैसे कई ऐसे हैं, जो प्रतिभाशाली जिमनास्ट खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन बस स्पॉट या प्रशिक्षित नहीं होते हैं'

  • This man is a human Segway, with a built in gyroscope in his body! Incredible sense of balance. What pains me, however, is that there are so many like him in our country who could be talented gymnasts/sportspersons but simply don’t get spotted or trained… pic.twitter.com/8p1mrQ6ubG

    — anand mahindra (@anandmahindra) March 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मजदूरी का काम करते हैं. साथ ही पढ़ाई भी करते हैं, प्रेक्टिस करते-करते ऐसा हो गया. नवीं क्लास में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं. पढ़ लिखकर आर्मी में जाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, पिता जी गुस्सा करते थे, लेकिन हम नहीं माने और हाथ छोड़कर सड़क पर साइकिल चलाते रहे. अब आदत हो गई है'- रमेश कुमार, छात्र

ये भी पढ़ेंः VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर

'कुछ लोगों ने बताया था कि हैंडल छोड़कर साइकिल चलता है. हम तो गुस्सा भी हो गए थे, लड़के को बोले थे ऐसे काहे साइकिल चलाता है. हम तो दबाव भी देते थे की ऐसे नहीं चलाना है. बोलकर हम अपने काम पर चले जाते थे. देख नहीं पाते थे क्या कर रहा है. सवेरे खेत में साथ में ले जाते थे 'मसुरी' फसल उखाड़ने के लिए फिर जब पढ़ाई का समय हो जाता था तो लड़के को कहते थे, एक बोझा मसुरी लेकर तुम आगे चलो और हम पीछे से आते हैं. ये तो वीडियो में ही देख रहे हैं. तब पता लग रहा है, ये इस प्रकार से सिर पर बोझा पकड़े साइकिल चलाते हुऐ जाता था'- पिता, रमेश कुमार

बता दें कि ये करामाती लड़का लखीसराय जिले के एक गांव का है, जो नवीं क्लास में पढ़ाई करने के साथ-साथ पिता के साथ खेतों में काम भी करता है. पढ़ाई पूरी कर आर्मी में जाना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है. रमेश का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. भारतीय व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने भी इसकी तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



जमुईः हाथों से सिर पर बोझा पकड़े और सिर्फ पैरों से साइकिल चलाते एक लड़के का वीडियो (Viral Video Of Cycle Riding Boy) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हर कोई इस लड़के को देखकर हैरान है. बिना हैंडल पकड़े ये सड़क पर तेजी से साइकिल चलाता है. साइकिल पर बैलेंस बनाने वाला ये छात्र रमेश कुमार लखीसराय (Ramesh Kumar From Lakhisarai) का रहने वाला है और नवीं क्लास में पढ़ता है. रमेश अपने पिता के साथ खेत में काम भी करता है. इस वीडियो को देखकर भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर इसकी खूब तारीफ की है.

यह भी पढ़ें - VTR में जब रात के अंधेरे में सड़क पर टहलने निकला बंगाल टाइगर, फिर देखें क्या हुआ

निहारते रह जाते हैं लोगः इस लड़के को देखकर हर कोई एक बार सड़क पर जरूर रुक जाता है, चाहे राहगीर हों, स्कूल के बच्चे या ग्रामीण सभी भौंचक्के बस इसे निहारते रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कई बड़ी हस्तियां इसके वीडियो को लाइक कर रही हैं. लेकिन इसे इन सब बातों की कोई खबर नहीं, ना ही इसके घर वाले ही जानते हैं कि उसके बेटे की कलाकारी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर की तारीफः भारतीय अरबपति व्यवसायी और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रमेश के साइकिल चलाते वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में रमेश के इस कलाकारी की भरपूर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने लिखा है- 'यह आदमी एक मानव सेगवे है, जिसके शरीर में जाइरोस्कोप निर्मित है! संतुलन की अविश्वसनीय भावना है. हालांकि, जो बात मुझे दुख देती है, वह यह है कि हमारे देश में उनके जैसे कई ऐसे हैं, जो प्रतिभाशाली जिमनास्ट खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन बस स्पॉट या प्रशिक्षित नहीं होते हैं'

  • This man is a human Segway, with a built in gyroscope in his body! Incredible sense of balance. What pains me, however, is that there are so many like him in our country who could be talented gymnasts/sportspersons but simply don’t get spotted or trained… pic.twitter.com/8p1mrQ6ubG

    — anand mahindra (@anandmahindra) March 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मजदूरी का काम करते हैं. साथ ही पढ़ाई भी करते हैं, प्रेक्टिस करते-करते ऐसा हो गया. नवीं क्लास में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं. पढ़ लिखकर आर्मी में जाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, पिता जी गुस्सा करते थे, लेकिन हम नहीं माने और हाथ छोड़कर सड़क पर साइकिल चलाते रहे. अब आदत हो गई है'- रमेश कुमार, छात्र

ये भी पढ़ेंः VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर

'कुछ लोगों ने बताया था कि हैंडल छोड़कर साइकिल चलता है. हम तो गुस्सा भी हो गए थे, लड़के को बोले थे ऐसे काहे साइकिल चलाता है. हम तो दबाव भी देते थे की ऐसे नहीं चलाना है. बोलकर हम अपने काम पर चले जाते थे. देख नहीं पाते थे क्या कर रहा है. सवेरे खेत में साथ में ले जाते थे 'मसुरी' फसल उखाड़ने के लिए फिर जब पढ़ाई का समय हो जाता था तो लड़के को कहते थे, एक बोझा मसुरी लेकर तुम आगे चलो और हम पीछे से आते हैं. ये तो वीडियो में ही देख रहे हैं. तब पता लग रहा है, ये इस प्रकार से सिर पर बोझा पकड़े साइकिल चलाते हुऐ जाता था'- पिता, रमेश कुमार

बता दें कि ये करामाती लड़का लखीसराय जिले के एक गांव का है, जो नवीं क्लास में पढ़ाई करने के साथ-साथ पिता के साथ खेतों में काम भी करता है. पढ़ाई पूरी कर आर्मी में जाना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है. रमेश का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. भारतीय व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने भी इसकी तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.