जमुईः 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे है. विपक्ष के नेता सरकार के इस फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं. इसी दौरान विधायक और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने भी तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला बनाकर सरकार ढोंग रच रही है.
मानव श्रृंखला का तमाम विपक्षी दल कर रहे विरोध
विजय प्रकाश ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना की मदद से सरकार 24 हजार करोड़ रुपये का गबन करने वाली है. यह योजना पैसे लूटने का जरिया है. नीतीश कुमार इसके माध्यम से चुनाव लड़ने के लिए अपना कोष भरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को श्रृंखला में शामिल करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों पर दबाव दिया जा रहा है.
'बच्चों पर दबाव डाल रही सरकार'
विजय प्रकाश ने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए सरकार छोटे बच्चों को सड़क पर खड़े करने वाली है. जबकि 18 साल से कम उम्र के बच्चों की अपनी समझ नहीं होती है. सरकार बच्चों को सड़क पर खड़ा करके क्या साबित करना चाहती है. सरकार बच्चों पर दवाब दे रही है, इसके लिए सरकार पर एफआईआर होना चाहिए.
विजय प्रकाश ने कहा कि मानव श्रृंखला बनाने की सरकार की यह योजना पूरी तरह फैल साबित होगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी सहित महागठबंधन के सभी दल इसका विरोध करेंगे.