ETV Bharat / state

गुजरात में विधायक के महिला की पिटाई पर बोले RJD नेता विजय प्रकाश- BJP का यही चरित्र है - Bihar News

बीजेपी विधायक के महिला की पिटाई मामले में राजद नेता विजय प्रकाश ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को अपमानित किया है. बीजेपी का यहीं चरित्र है.

जमुई
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:59 PM IST

जमुई: गुजरात में कुछ दिन पहले भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला की पिटाई कर दी थी. इस मामले को लेकर राजद और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि इससे बीजेपी और आरएसएस का चरित्र उजागर हो रहा है.

विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी विधायक सरेआम एक महिला को मार रहे थे. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान का ऐसा ही उदाहरण देती है. बीजेपी ने महिलाओं को अपमानित किया है. बीजेपी का यही चरित्र है. ये खबर मीडिया में फैला तो बीजेपी विधायक ने राखी बंधवा कर बहन बना लिया. यह सब बीजेपी में ही संभव है.

महिला पिटाई पर बयानबाजी

'बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी'
कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक ने महिला के साथ मारपीट कर घिनौनी हरकत की है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने महिलाओं के साथ इस तरह का काम कर अन्याय किया है. इसको लेकर सभी महिलाएं विरोध करेंगी. वहीं, बीजेपी के उस विधायक पर कार्रवाई को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

जमुई: गुजरात में कुछ दिन पहले भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला की पिटाई कर दी थी. इस मामले को लेकर राजद और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि इससे बीजेपी और आरएसएस का चरित्र उजागर हो रहा है.

विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी विधायक सरेआम एक महिला को मार रहे थे. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान का ऐसा ही उदाहरण देती है. बीजेपी ने महिलाओं को अपमानित किया है. बीजेपी का यही चरित्र है. ये खबर मीडिया में फैला तो बीजेपी विधायक ने राखी बंधवा कर बहन बना लिया. यह सब बीजेपी में ही संभव है.

महिला पिटाई पर बयानबाजी

'बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी'
कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक ने महिला के साथ मारपीट कर घिनौनी हरकत की है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने महिलाओं के साथ इस तरह का काम कर अन्याय किया है. इसको लेकर सभी महिलाएं विरोध करेंगी. वहीं, बीजेपी के उस विधायक पर कार्रवाई को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

Intro:जमुई गुजरात में भाजपा विधायक बलराम थवानी द्वारा एक महिला से मारपीट ( लात से सरेआम मारा ) मामले पर राजद विधायक पूर्व मंत्री , कोंग्रेस जिलाध्यक्ष और महिल जिलाध्यक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लिया

कोंग्रेस जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया भाजपा के मुखिया अमित साह क्रिमिनल माइंडेड है जिस समय गृहमंत्री थे गुजरात में उस समय गोधरा कांड कराया दंगा कराया अब देश के गृहमंत्री बने है पूरे देश में दंगा कराऐंगे इनके भाजपा विधायक से और क्या उम्मीद की जा सकती है नारा शसक्तीकरण का देंगे और सरेआम नारी के इज्जत से खिलवाड़ करेंगे खुलेआम लात से मारेंगे


Body:जमुई " गुजरात में भाजपा विधायक द्वारा एक महिला को सरेआम लात से मारा गया जब मामला सामने आया महिला ने प्रधानमंत्री मोदी जी से गुहार लगाई तो विधायक ने पीड़िता से राखी बंधवा ली उक्त महिला को बहन बना लिया " ( एक्सक्लुसिव वाइट के साथ खबर )

पूरे मामले पर जमुई विधायक पूर्व मंत्री राजद नेता विजय प्रकाश , कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह , और महिला कोंग्रेस अध्यक्ष देवी कुमारी ने भाजपा पर साधा निशाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित साह , और आर एस एस को निशाने पर लिया

जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का बयान ---------------------------------------------------------------------------
भारतीय जनता की पार्टी और आर एस एस का चरित्र उजागर हो रहा है किस तरह से भाजपा विधायक के द्वारा एक महिला को सरेआम लात से मारा जा रहा है पूरा देश देख रहा है दुर्भाग्यपूर्ण है कहां गया महिला शसक्तीकरण का नारा , कहां गया महिला सम्मान सामाजिक स्तर पर समाज के बीच भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस के लोग महिला को सम्मान नहीं देती जिसका उदाहरण है गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के द्वारा सरेआम महिला को लात से मारा गया अपमानित किया गया यही भाजपा का चरित्र है महिला के मान सम्मान और इज्जत से खिलवाड़ करना खबर फैलने पर राखी बंधवा लिया बहन बना लिया ये सब भाजपा में ही संभव है तुरंत ऐसे विधायक को पार्टी से निकालना चाहिए

कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह का बयान ----------------------------------------------------------------------------
भाजपा के लोग दुराचारी बन गए है आपत्तिजनक काम करने लगे है लोगों को भयभीत कर रहे है गुजरात में भाजपा की सरकार है जहां के मुख्यमंत्री रह चुके नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री है भाजपा विधायक गुजरात में कुकृत्य कर रहे है कहां गया नारी शसक्तीकरण का नारा अधिकार मांगना गलत का विऱोध करना जब एक महिला अपना हक मांगती है तो भाजपा के विधायक बलराम थवानी जैसे लोग सरेआम सड़क पर लात से मारते है

नरेंद्र मोदी नौटंकी बाज सांसद विधायक भी ऐसे ही है विपक्ष पुरजोर विरोध करेगा नारी के सम्मान से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाऐगा भाजपा को कोंग्रेस सड़क पर प्रदर्शन करेगी ऐसे दोषी विधायक पर पार्टी को तुरंत कारवाई कृनी चाहिए लेकिन करेंगे नहीं भाजपा में जितने गंदे लोग है जितने गंदे काम करेंगे उतना अच्छा मंत्रिमंडल मिलेगा

भाजपा के मुखिया अमित साह क्रिमिनल माइंडेड है जिस समय गुजरात में गृहमंत्री थे गुजरात में उस समय गोधराकांड कराया दंगा कराया अब देश के गृहमंत्री बने है पूरे देश में दंगा कराऐंगे सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है भाजपा

कोंग्रेस महिला जिलाध्यक्ष देवी कुमारी ----------------------------------------------------------------------------
भाजपा विधायक के द्वारा महिला के साथ मारपीट ये धिनौना हरकत कतई बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा अगर कारवाई नहीं हुई तो महिला आंदोलन करेगी

वाइट ------- राजद नेता विजय प्रकाश
वाइट -------- कोंग्रेस जिलाध्यक्ष
वाइट ------- महिला कोंग्रेस जिलाध्यक्ष
एक्सक्लुसिव वाइट के साथ खबर


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई गुजरात में भाजपा विधायक बलराम थवानी द्वारा एक महिला से मारपीट ( लात से सरेआम मारा ) मामले पर राजद विधायक पूर्व मंत्री , कोंग्रेस जिलाध्यक्ष और महिल जिलाध्यक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लिया

कोंग्रेस जिलाध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया भाजपा के मुखिया अमित साह क्रिमिनल माइंडेड है जिस समय गृहमंत्री थे गुजरात में उस समय गोधरा कांड कराया दंगा कराया अब देश के गृहमंत्री बने है पूरे देश में दंगा कराऐंगे इनके भाजपा विधायक से और क्या उम्मीद की जा सकती है नारा शसक्तीकरण का देंगे और सरेआम नारी के इज्जत से खिलवाड़ करेंगे खुलेआम लात से मारेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.