ETV Bharat / state

बच्चे को जन्म देते ही मां की हुई मौत, परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा कर लापरवाही का लगाया आरोप - प्रसूता की मौत पर हंगामा

प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत के बाद निजी क्लिनिक में जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान पुलिस के एक जवान के साथ भी मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
हंगामा
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 12:28 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में पुरानी बाजार एसबीआई शाखा के समीप एक निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान सोमवार की देर रात एक प्रसूता की मौत (Maternal Died During Delivery) हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में जमकर हंगामा (Uproar In Clinic In Jamui) किया. इसके साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की गई.

इसे भी पढ़ें: महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खैरा प्रखंड के झिंगोई गांव निवासी मोहम्मद मकसूद आलम की पुत्री शगुफ्ता रानी कोर सोमवार की देर रात अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा. जिसके बाद शगुफ्ता को शहर के पुरानी बाजार एसबीआई शाखा स्थित डॉक्टर श्वेता सिंह के क्लीनिक में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सकुशल प्रसव कराने का भरोसा दिलाते हुए हजारों रुपए ले लिया. वहीं रात करीब 1:00 बजे के आसपास ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: चौथी बेटी के जन्म का समाचार सुनते ही आत्महत्या करने तालाब में कूद गया पिता

घटना के बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लिनिक में जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की. वहीं परिजनों का हंगामा करते देख चिकित्सक व कर्मी क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने मनोज पांडेय नामक एक पुलिस जवान के साथ मारपीट की, जिसमें जवान घायल हो गया है.

बताया जाता है कि प्रसूता की मौत की खबर के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और एसबीआई शाखा के समीप सड़क जाम कर दिया. परिजन आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. हालांकी जानकारी के बाद सदर थाने के थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल जवान की फर्द बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

'हम झारखंड में थे. हमारी बेटी का डिलेवरी होना था. जब अस्पताल लाया गया, तो टॉर्चर करके पहले रुपये ले लिया गया. इसके बाद किसी प्रकार को कोई जांच नहीं किया और ऑपरेशन कर दिया. लेडिज डॉक्टर खुद इलाज न करके कंपाउंडर से इलाज करवायी. मेरी बेटी को ऑपरेशन के पहले इथर ज्यादा दिया गया. जिससे मेरी बेटी की मौत हो गयी जबकि बच्चा स्वस्थ्य है.' -मोहम्मद मकसूद आलम, मृतक के पिता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई जिले में पुरानी बाजार एसबीआई शाखा के समीप एक निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान सोमवार की देर रात एक प्रसूता की मौत (Maternal Died During Delivery) हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में जमकर हंगामा (Uproar In Clinic In Jamui) किया. इसके साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की गई.

इसे भी पढ़ें: महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खैरा प्रखंड के झिंगोई गांव निवासी मोहम्मद मकसूद आलम की पुत्री शगुफ्ता रानी कोर सोमवार की देर रात अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा. जिसके बाद शगुफ्ता को शहर के पुरानी बाजार एसबीआई शाखा स्थित डॉक्टर श्वेता सिंह के क्लीनिक में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सकुशल प्रसव कराने का भरोसा दिलाते हुए हजारों रुपए ले लिया. वहीं रात करीब 1:00 बजे के आसपास ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: चौथी बेटी के जन्म का समाचार सुनते ही आत्महत्या करने तालाब में कूद गया पिता

घटना के बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लिनिक में जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की. वहीं परिजनों का हंगामा करते देख चिकित्सक व कर्मी क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित लोगों ने मनोज पांडेय नामक एक पुलिस जवान के साथ मारपीट की, जिसमें जवान घायल हो गया है.

बताया जाता है कि प्रसूता की मौत की खबर के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और एसबीआई शाखा के समीप सड़क जाम कर दिया. परिजन आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. हालांकी जानकारी के बाद सदर थाने के थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल जवान की फर्द बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

'हम झारखंड में थे. हमारी बेटी का डिलेवरी होना था. जब अस्पताल लाया गया, तो टॉर्चर करके पहले रुपये ले लिया गया. इसके बाद किसी प्रकार को कोई जांच नहीं किया और ऑपरेशन कर दिया. लेडिज डॉक्टर खुद इलाज न करके कंपाउंडर से इलाज करवायी. मेरी बेटी को ऑपरेशन के पहले इथर ज्यादा दिया गया. जिससे मेरी बेटी की मौत हो गयी जबकि बच्चा स्वस्थ्य है.' -मोहम्मद मकसूद आलम, मृतक के पिता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.