ETV Bharat / state

बोले उदय नारायण चौधरी- राम मंदिर बनने से बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा - bihar vidhansabha former speaker

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मंदिर बनने से बोराजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा और किसानों को खेत में पानी नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 2:12 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 6:37 AM IST

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने बिहार और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने पटना में हुए जलजामव और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व स्पीकर ने कहा कि सरकार जनता की भुखमरी का इलाज सरकार कैसे करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में रोजगार नहीं है. लेकिन, दिल्ली में बैठे लोगों को नजर नहीं आ रहा है.

  • पटना: AIMS में घुसा बारिश का पानी, बेसमेंट में 5 फीट से ज्यादा जलजमावhttps://t.co/InSRGPYo4v

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मंदिर से नहीं मिलेगा रोजगार'
पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने राम मंदिर मामले पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मंदिर के बनने और न बनने से उन्हें सरोकार नहीं है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मंदिर बनने से बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा और किसानों को खेत में पानी नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के बनने से लोगों की गरीबी नहीं मिटने वाली है. लेकिन, राम मंदिर के नाम से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सरकार इसको लेकर प्रचार में लगी है.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

सरकार की विफलता है जलजमाव
पटना में जलजमाव को लेकर पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पटना में बाढ़ की समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. उदय नारायण चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार खुद मानती है कि जलजमाव ड्रेनेज सिस्टम की वजह से हुई. इसलिए सरकार अब अधिकारियों पर बरस रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 14 सालों में एनडीए की सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम पर 6 हजार करोड़ रुपया खर्च किया है. इसके बावजूद पूरा सिस्टम फेल है.

  • मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
    https://t.co/Iwfm3lfdLE

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्ज में किसान कर रहे खुदकुशी
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आईएमएफ, विदेशी और देश के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन, सरकार को इसपर जरा भी ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि बैंकों में पैसा नहीं बचा है. पूर्व स्पीकर ने यह भी कहा कि किसान बैंक के लोग के कारण खुदकुशी कर रहे हैं फिर भी पीएम मोदी कहते हैं कि देश महान है.

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने बिहार और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने पटना में हुए जलजामव और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व स्पीकर ने कहा कि सरकार जनता की भुखमरी का इलाज सरकार कैसे करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में रोजगार नहीं है. लेकिन, दिल्ली में बैठे लोगों को नजर नहीं आ रहा है.

  • पटना: AIMS में घुसा बारिश का पानी, बेसमेंट में 5 फीट से ज्यादा जलजमावhttps://t.co/InSRGPYo4v

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मंदिर से नहीं मिलेगा रोजगार'
पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने राम मंदिर मामले पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मंदिर के बनने और न बनने से उन्हें सरोकार नहीं है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मंदिर बनने से बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा और किसानों को खेत में पानी नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के बनने से लोगों की गरीबी नहीं मिटने वाली है. लेकिन, राम मंदिर के नाम से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सरकार इसको लेकर प्रचार में लगी है.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

सरकार की विफलता है जलजमाव
पटना में जलजमाव को लेकर पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पटना में बाढ़ की समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. उदय नारायण चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार खुद मानती है कि जलजमाव ड्रेनेज सिस्टम की वजह से हुई. इसलिए सरकार अब अधिकारियों पर बरस रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 14 सालों में एनडीए की सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम पर 6 हजार करोड़ रुपया खर्च किया है. इसके बावजूद पूरा सिस्टम फेल है.

  • मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
    https://t.co/Iwfm3lfdLE

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्ज में किसान कर रहे खुदकुशी
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आईएमएफ, विदेशी और देश के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन, सरकार को इसपर जरा भी ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि बैंकों में पैसा नहीं बचा है. पूर्व स्पीकर ने यह भी कहा कि किसान बैंक के लोग के कारण खुदकुशी कर रहे हैं फिर भी पीएम मोदी कहते हैं कि देश महान है.

Intro:जमुई " जहां एक तरफ पूरा देश अयोध्या मामले पर फैसला सुनने के लिए बेचैन है वही पूर्व विधानसभा स्पीकर उदयनारायण चौधरी क्या कहते है इस मामले पर "

जमुई पूर्व बिहार विधानसभा स्पीकर उदनारायण चौधरी के शब्दो मे
-----------------------------------------------------------------------
उदयणारायण चौधरी -- मैं तो उस पक्ष का आदमी हूं मंदिर बन जाएगा या नहीं बनेगा उससे खास मतलब नहीं मंदिर बनने से बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलेगी किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंचेगा खाद बीज नहीं मिलेगी दलित पिछड़ों का आरक्षण नहीं सुरक्षित होने वाला है मंदिर बनने से आम जनता को मंदिर बनने न बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है उनके आंखों में धूल झोंका जा रहा है मुख्य मुद्दे से भटकाया जा रहा है आमलोगों के पैसे से मोदी और योगी सरकार वहां धी के दिए जला रही है में तो कहता हूं इंसान - इंसान के बीच मतभेद मत पैदा करो

Body:जमुई " जहां एक तरफ पूरा देश अयोध्या मामले पर फैसला सुनने के लिए बेचैन है वही पूर्व विधानसभा स्पीकर उदयनारायण चौधरी क्या कहते है इस मामले पर "

जमुई पूर्व बिहार विधानसभा स्पीकर उदनारायण चौधरी के शब्दो मे
-------------------------------------------------------------------------
उदयणारायण चौधरी -- मैं तो उस पक्ष का आदमी हूं मंदिर बन जाएगा या नहीं बनेगा उससे खास मतलब नहीं मंदिर बनने से बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलेगी किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंचेगा खाद बीज नहीं मिलेगी दलित पिछड़ों का आरक्षण नहीं सुरक्षित होने वाला है मंदिर बनने से आम जनता को मंदिर बनने न बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है उनके आंखों में धूल झोंका जा रहा है मुख्य मुद्दे से भटकाया जा रहा है आमलोगों के पैसे से मोदी और योगी सरकार वहां धी के दिए जला रही है में तो कहता हूं इंसान - इंसान के बीच मतभेद मत पैदा करो

पटना में पानी पर बोले उदयणारायण चौधरी
-----------------------------------------------------------------------
उदयणारायण -- भाजपा के हाथ में पिछले 14 साल से था नगर विकास विभाग 6 हजार करोड़ रूपया इनहोनें ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च कर दिया सिस्टम फेल पैसा कहां गया किसी को पता नहीं अब तो सरकार कठधरे में आ गई है जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी भाजपा के लोगो को केबिनेट को तो ठीकरा फोड़ रहे है छोटे पदाधिकारी कर्मचारी पर ये प्राकृतिक आपदा नहीं थी ये त्रासदी सरकार के द्वारा बनाया गया था

देश की अर्थव्यवस्था पर बोले उदयणारायण चौधरी
--------------------------------------------
उदयणारायण -- l M F , विदेशी और देश के अर्थशास्त्री भी बोल रहे है देश की अर्थव्यवस्था डवाडोल है लेकिन दिल्ली में बैठे लोगों को सुनाई दिखाई दे तब न इतना बड़ा बहुमत मिला है की कुछ दिखाई सुनाई नहीं पड़ता देश को इनलोगों ने रसातल में भेज दिया है अभी तक तो महाराष्ट्र में सुनते थे अब तो जमुई भागलपुर में भी गरीब बैंक का पैसा नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्या कर रहे है

वाइट -- पूर्व बिहार विधानसभा स्पीकर उदयणारायण चौधरी

राजेश जमुईConclusion:जमुई " जहां एक तरफ पूरा देश अयोध्या मामले पर फैसला सुनने के लिए बेचैन है वही पूर्व विधानसभा स्पीकर उदयनारायण चौधरी क्या कहते है इस मामले पर "

जमुई पूर्व बिहार विधानसभा स्पीकर उदनारायण चौधरी के शब्दो मे
-----------------------------------------------------------------------
उदयणारायण चौधरी -- मैं तो उस पक्ष का आदमी हूं मंदिर बन जाएगा या नहीं बनेगा उससे खास मतलब नहीं मंदिर बनने से बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलेगी किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंचेगा खाद बीज नहीं मिलेगी दलित पिछड़ों का आरक्षण नहीं सुरक्षित होने वाला है मंदिर बनने से आम जनता को मंदिर बनने न बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है उनके आंखों में धूल झोंका जा रहा है मुख्य मुद्दे से भटकाया जा रहा है आमलोगों के पैसे से मोदी और योगी सरकार वहां धी के दिए जला रही है में तो कहता हूं इंसान - इंसान के बीच मतभेद मत पैदा करो

Last Updated : Oct 18, 2019, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.